तिरुवनंतपुरम। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी(माकपा) ने मंगलवार को केरल की 15 लोकसभा सीटों के लिएउम्मीदवारों की घोषणा की, जिनमें राज्य की पूर्व मंत्री के.के.शैलजा और टी.एम. थॉमस आइजैक के नाम भी शामिल हैं।
इसके गठबंधन सहयोगियों – भाकपा और केरल कांग्रेस (एम) नेपहले ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
माकपा के राज्य सचिव एम.वी. गोविंदन ने उम्मीदवारों की सूची की घोषणा करते हुए बताया कि माकपा ने देवस्वओम मंत्री के. राधाकृष्णन सहित अपने चार मौजूदा विधायकों को प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ने केलिए मैदान में उतारा है।पार्टी के वरिष्ठ नेता थॉमस आइजैकऔर शैलजा भी आगामी आम चुनावों में अपनी किस्मत आजमाने के लिए तैयार हैं।
अभिनेता से विधायक बने मुकेश और वी. जॉय को भी लोकसभाचुनाव लड़ने के लिए चुना गया है।इसके अतिरिक्त, दो मौजूदा सांसदों – ए.एम. आरिफ (लोकसभा)और ई. करीम (राज्यसभा) को भी उम्मीदवारों की सूची मेंशामिल किया गया है।
केरल में लोकसभा की 20 सीट है। भाकपा ने केरल की चार लोकसभा सीट के लिये सोमवार को अपने उम्मीदवारों की घोषणाकी थी। इनमें से वायनाड सीट से पार्टी ने वरिष्ठ नेता एनी राजा को उतारने का फैसला किया है, जहां से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी फिलहाल सांसद हैं।