विकास की सड़क पर गाँव पिट रहा है!
मंजुल भारद्वाज
एक गाँव था
एक मकान था
एक गली थी
मिडिल क्लास तक
एक स्कूल था
हाई स्कूल के लिए
दूसरे गाँव गया
यूनिवर्सिटी के लिए
शहर गया
शहर से सीधे महानगर
महानगर से देश विदेश
गाँव का एक एक बच्चा
अपनी दहलीज़ छोड़ता रहा
डगर डगर नगर नगर
भटकता रहा
पेट की आग़ में जलता रहा
कोई कलेक्टर बना
कोई चाय बेचकर प्रधानमंत्री
सब अमीरों की सेवा में खप्प गए
महानगरों के गंदे नालों पर
झोपड़ी बसा पलते रहे
धीरे धीरे भूमंडलीकरण
गाँव पहुंच गया
बचा खुचा खेत भी बिक गया
सब नगरों महानगरों की
भेंट चढ़ गया
एक गांधी था जो
———–