केरल : कांग्रेस नीत यूडीएफ पिछले लोकसभा चुनाव का शानदार प्रदर्शन दोहराने की तैयारी में

  • सत्तारूढ़ वाम मोर्चा ने अपने उम्मीदवारों की सूची में बड़ा बदलाव किया

तिरुवनंतपुरम। पिछले लोकसभा चुनाव में केरल की 20 में से 19 सीट जीतने वाला कांग्रेस नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) कुछ बदलावों के साथ उन्हीं उम्मीदवारों को बरकरार रखकर 2024 के चुनावों में अपना शानदार प्रदर्शन दोहराना चाहता है, जबकि वाम मोर्चा और भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की सूची में बड़ा बदलाव किया है।

कांग्रेस ने पिछली बार त्रिशूर सीट से जीते टी.एन. प्रतापन को छोड़कर अपने सभी मौजूदा सांसदों को मैदान में उतारा है और सूची में दो नए नाम जोड़े हैं, जिनमें वटकारा सीट से पलक्कड़ के मौजूदा विधायक शफी परम्बिल और अलप्पुझा निर्वाचन क्षेत्र से राज्यसभा सदस्य के.सी. वेणुगोपाल का नाम शामिल है।

भाजपा ने दो केंद्रीय मंत्रियों – वी मुरलीधरन को अट्टिंगल से और राजीव चंद्रशेखर को तिरुवनंतपुरम से, जबकि कांग्रेस के दिग्गज नेता ए.के. एंटनी के बेटे अनिल एंटनी को पथनमथिट्टा से मैदान में उतारा है। वहीं, भाजपा ने त्रिशूर सीट से एक बार फिर अभिनेता सुरेश गोपी को उम्मीदवार बनाया है।

केरल में सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) ने भी राज्य के पूर्व वित्त मंत्री थॉमस आइजैक और राज्यसभा सदस्य ई. करीम जैसे वरिष्ठ नेताओं को मैदान में उतारकर अपने उम्मीदवारों की सूची में बदलाव किया है।

आइजैक पथनमथिट्टा सीट से, जबकि करीम कोझिकोड से लोकसभा चुनाव में किस्मत आजमाएंगे।

कांग्रेस ने एक बार फिर वायनाड से राहुल गांधी को उम्मीदवार बनाया है। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने कुल 10,92,197 में से 7,06,367 वोट पाकर भारी अंतर से जीत हासिल की थी, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाकपा उम्मीदवार पी.पी. सुनीर को केवल 2,74,597 वोट मिले थे।

केरल के मध्य क्षेत्र की त्रिशूर सीट पर पिछले आम चुनाव में कांग्रेस के टी. एन. प्रतापन ने कुल 10,41,869 में से 4,15,089 वोट पाकर जीत हासिल की थी, जबकि भाकपा के राजाजी मैथ्यू थॉमस 3,21,456 वोटों के साथ दूसरे और भाजपा उम्मीदवार सुरेश गोपी 2,93,822 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

पिछले चुनाव में अलप्पुझा एकमात्र सीट रही, जहां एलडीएफ ने जीत दर्ज की थी। माकपा के ए.एम. आरिफ ने कुल 10,88,728 मतों में से 4,45,970 मत पाकर जीत हासिल की थी, जबकि कांग्रेस के शनिमोल उस्मान 4,35,496 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे। भाजपा के डॉ. के.एस. राधाकृष्णन को कुल वोट का 17.22 प्रतिशत मत मिले थे।

तिरुवनंतपुरम सीट से कांग्रेस के शशि थरूर ने कुल 10,10,180 वोटों में से 4,16,131 वोट पाकर लगातार तीसरी बार जीत हासिल की और भाजपा के के. राजशेखरन और भाकपा के सी. दिवाकरन को हराया, जो क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। राजशेखरन को 3,16,142 वोट मिले, जबकि दिवाकरन को 2,58,556 वोट मिले।

Mahendragarh: Congress leader Rahul Gandhi greets supporters as he arrives to address a public meeting at Khel Parisar Ground in Haryana’s Mahendragarh, on Oct 18, 2019. (Photo: IANS)