डा पटेल ने कर्मचारियों की शंकाओं का किया समाधान
आज वृहस्पतिवार को मुंबई के सीजीओ काम्प्लेक्स में आयोजित एक सेमिनार में डा मनजीत सिंह पटेल ने NPS और UPS पर केंद्रीय कर्मचारियों की सभी शंकाओं का समाधान किया और कर्मचारियों के चयन हेतु सभी जरूरी जानकारियों को साझा किया।
डा पटेल ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि सेमिनार में तकरीबन 46 केंद्रीय विभागों के कर्मचारी शामिल हुए और एक सुर में इस बात पर राजी हुए कि वॉलंटरी रिटायरमेंट के दिन से बिना पेंशन की शुरुआत के UPS को रिटायरमेंट से पहले ऑप्ट करना बिल्कुल तर्कसंगत नहीं है।