डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद की शपथ लेते समय की घोषणा
डोनाल्ड जे. ट्रंप ने सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। इसके साथ ही चार साल बाद दूसरी बार राष्ट्रपति पद पर उनकी उल्लेखनीय वापसी हो गई। ट्रप ने शपथ ग्रहण करने के बाद अपने संबोधन में कहा, ‘‘अमेरिका का स्वर्णिम युग अभी से शुरू होता है।’’
उन्होंने कहा- आज के बाद से हमारा देश फिर से समृद्ध होगा और पूरी दुनिया में इसका सम्मान किया जाएगा। हर देश हमसे ईर्ष्या करेगा और कोई हमारा फायदा उठाये, हम ऐसा नहीं होने देंगे। वह अमेरिका को ‘‘सर्वोपरि’’ रखेंगे। उन्होंने कहा, “न्याय के तराजू को फिर से संतुलित किया जाएगा। न्याय विभाग और सरकार का क्रूर, हिंसक और अनुचित हथियारीकरण समाप्त हो जाएगा।
रिपब्लिकन पार्टी के नेता ट्रंप (78) ने एक ताकतवर व्यक्ति और एक शक्तिशाली राष्ट्रपति की दृष्टि के साथ व्हाइट हाउस में वापसी की है। साथ ही उन्होंने आव्रजन, शुल्क और ऊर्जा सहित कई क्षेत्रों में अमेरिकी नीतियों को आक्रामक रूप से बदलने का वादा किया है।
ट्रंप ने अपने शपथ में कहा- मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं अमेरिका के राष्ट्रपति के पद का निष्ठापूर्वक निर्वहन करूंगा तथा अमेरिका के संविधान का अपनी पूरी क्षमता से संरक्षण, सुरक्षा और बचाव करूंगा।
ट्रंप से पहले जे. डी. वेंस ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली।
ट्रंप ने पांच नवम्बर के राष्ट्रपति चुनाव में अपनी प्रतिद्वंद्वी एवं डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस पर शानदार जीत दर्ज की थी। चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप की हत्या के इरादे से उन पर दो बार हमला किया गया। ट्रंप को राष्ट्रपति रहते दो बार महाभियोग का भी सामना करना पड़ा था।
चार साल पहले, ट्रंप ने पद पर बने रहने के लिए 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों को पलटने का असफल प्रयास किया था।
नवीनतम चुनाव में उनकी जीत को अमेरिकी राजनीतिक इतिहास में सबसे उल्लेखनीय जीत माना जा रहा है।
अमेरिका की राजधानी में बहुत ज़्यादा ठंड होने की वजह से शपथग्रहण समारोह कैपिटल रोटुंडा (संसद भवन के केंद्रीय कक्ष) में आयोजित किया गया। पहले इसे शपथग्रहण समारोह खुले स्थान पर आयोजित करने की योजना बनाई गई थी।
इस समारोह में ट्रंप की पत्नी मेलानिया, उनकी बेटी इवांका और इवांका के पति जेरेड कुशनर और अरबपति एलन मस्क, जेफ बेजोस और टिम कुक शामिल हुए।
ट्रंप राष्ट्रपति के तौर पर पहले दिन कई कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर कर सकते हैं, जिसमें जन्म के जरिये नागरिकता को समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू करना भी शामिल है।
इस बीच ट्रंप ने सीबीपी वन को समाप्त कर दिया, जो बाइडन के अमेरिका के राष्ट्रपति रहने के दौरान एक सीमा ऐप था, जिसने ‘ऑनलाइन अपॉइंटमेंट’ के साथ लगभग 10 लाख प्रवासियों को कानूनी प्रवेश दिया था।
शपथ लेने के बाद ट्रंप ने पूर्व नेताओं को आड़े हाथ लिया; बड़े बड़े वादे किए
डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद अपने दूसरे संबोधन में पिछले भाषण के समान ही कई मुद्दों का जिक्र किया। उन्होंने पूर्व नेताओं पर आरोप भी लगाए और समस्याओं को ठीक करने के बड़े-बड़े वादे भी किए।
आठ साल पहले, ट्रंप ने ‘अमेरिकी नरसंहार’ का जिक्र किया था और इसे तुरंत समाप्त करने का वादा किया था।
रिपब्लिकन राष्ट्रपति ने परंपरा से हटते हुए बाहर कड़ाके की ठंड के कारण ‘कैपिटल रोटुंडा’ (संसद भवन के केंद्रीय कक्ष) में ही अपना भाषण दिया। उन्होंने सैकड़ों निर्वाचित पदाधिकारियों और ट्रंप समर्थक विशिष्ट हस्तियों से बात की, जिनमें प्रौद्योगिकी क्षेत्र के दिग्गज एलन मस्क भी शामिल थे।
इस भाषण के कुछ अंश इस प्रकार हैं:
‘अमेरिकी स्वर्ण युग’ का वादा
प्रारंभ से ही ट्रंप के भाषण में उनके चुनावी अभियान की रणनीति झलकती थी।
ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपतियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों देखते हुए कहा कि अमेरिका का स्वर्णिम युग अभी शुरू हो रहा है। उन्होंने कई और अतिशयोक्तिपूर्ण लेकिन अस्पष्ट वादे जोड़े: एक रोमांचक नए युग की शुरुआत हो रही। एक राष्ट्र ‘पहले से कहीं अधिक महान, मजबूत और कहीं अधिक असाधारण। उन्होंने कहा,- अपनी संप्रभुता को फिर से हासिल करेंगे। हमारी सुरक्षा बहाल की जाएगी। न्याय के तराजू को फिर से संतुलित किया जाएगा।’’
ट्रंप ने कहा, ‘‘हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता एक ऐसा राष्ट्र बनाना होगी जो गौरवान्वित, समृद्ध और स्वतंत्र हो।’’
उन्होंने अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर सेना भेजने, घरेलू तेल उत्पादन को बढ़ावा देने और ‘‘हमारे नागरिकों को समृद्ध बनाने’’ के लिए शुल्क लगाने के अभियान के वादों को पूरा करने का संकल्प जताया।
ट्रंप ने अमेरिका के पिछले नेतृत्व को भ्रष्ट बताया।
ट्रंप ने पिछले चार वर्षों के दौरान अमेरिका के नेतृत्व को अक्षम और भ्रष्ट बताया, तथा यह उन नकारात्मक बयानों की प्रतिध्वनि थी, जिन्हें वह राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में अपने चुनाव अभियान के दौरान हर रोज प्रचारित करते थे।
उन्होंने अपने पूर्ववर्ती, पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन, या किसी अन्य डेमोक्रेट का नाम नहीं लिया, लेकिन यह स्पष्ट था कि वह किसकी बात कर रहे थे।
ट्रंप ने जोरदार तरीके से कहा – हमारे पास एक ऐसी सरकार थी जो घरेलू स्तर पर एक साधारण संकट को भी नहीं संभाल सकी जबकि विदेशों में विनाशकारी घटनाएं जारी हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार कानून का पालन करने वाले नागरिकों के बजाय खतरनाक आप्रवासियों की रक्षा करती रही, अमेरिकी सीमाओं की कीमत पर विदेशी सीमाओं की रक्षा करती है और ‘आपातकाल के समय में बुनियादी सेवाएं तक प्रदान नहीं कर सकती है।’ उन्होंने कहा, ‘‘आज से यह सब बदल जाएगा, और यह बहुत तेजी से बदलेगा।’’
ट्रंप ने पेंसिल्वेनिया के बटलर में उनकी हत्या के प्रयास का जिक्र किया और इस घटना में कैसे वह बच गए, इसका वर्णन करने के लिए उन्होंने तीखी