प्रमुख विश्वविद्यालयों की बौद्धिक ईमानदारी को आरएसएस से खतरा : कांग्रेस
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने शुक्रवार को दावा किया कि देश के प्रमुख विश्वविद्यालयों की बौद्धिक ईमानदारी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से खतरा है।
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह आरोप भी लगाया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के नियुक्ति से संबंधित नियम का उद्देश्य केवल परिसरों में इस तरह की गैर-गंभीर राजनीति को बढ़ावा देना है। उन्होंने एक खबर का हवाला दिया जिसमें दावा किया गया है कि दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के कई संकाय सदस्यों ने पत्रकार अशोक श्रीवास्तव की पुस्तक ‘‘मोदी वर्सेस खान मार्केट गैंग’’ पर वीरवार को विश्वविद्यालय को परिसर में आयोजित परिचर्चा की निंदा की है।
रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘हमारे प्रमुख विश्वविद्यालयों में बौद्धिक ईमानदारी को साजिश की कहानियों और बचकानी बातों से संबंधित आरएसएस की प्रवृत्ति के वायरस से खतरा है। एक घोर पक्षपातपूर्ण और गंभीरता के अभाव वाली पुस्तक के लिए एक कार्यक्रम दिल्ली विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया गया था।’’
उन्होंने दावा किया कि यह उस संस्थान के लिए घोर अपमान है जो एक प्रमुख शैक्षणिक संस्थान रहा है लेकिन अब आरएसएस की विस्तारित शाखा के रूप में कार्य करता है।’’
रमेश ने आरोप लगाया कि नए यूजीसी नियम कुलपतियों की नियुक्ति और गैर-शैक्षणिक व्यक्तियों की नियुक्ति की अधिक केंद्रीय निगरानी की अनुमति देते हैं, और इनका उद्देश्य केवल परिसरों में इस तरह की गैर-गंभीर राजनीति को बढ़ावा देना है।
———————–
राष्ट्रपति ने पारंपरिक समारोह में दिये राष्ट्रीय खेल पुरस्कार, पैरा एथलीट रहे आकर्षण का केंद्र
नयी दिल्ली। दो ओलंपिक पदक जीतने वाली निशानेबाज मनु भाकर और शतरंज विश्व चैम्पियन डी गुकेश ने चमक बिखेरी लेकिन शुक्रवार को जब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने यहां राष्ट्रपति भवन में पारंपरिक समारोह में राष्ट्रीय खेल पुरस्कार प्रदान किये तो सबसे ज्यादा तालियां पैरा एथलीटों को मिलीं ।
मनु और गुकेश के साथ भारतीय पुरूष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरालम्पिक स्वर्ण पदक विजेता ऊंचीकूद के खिलाड़ी प्रवीण कुमार को भी देश का सर्वोच्च खेल सम्मान प्रदान किया गया ।22 वर्ष की भाकर एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली स्वतंत्र भारत की पहली खिलाड़ी बनीं जिन्होंने पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत और मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता ।
समारोह के बाद भाकर ने मीडिया से कहा कि सब्र का फल मीठा होता है । मेरा यही मानना है । खेलरत्न देश के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से है । मैं उन सभी की शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मेरा साथ दिया ।
हरमनप्रीत तोक्यो और पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली हॉकी टीम के सदस्य थे । पेरिस ओलंपिक में वह टीम के कप्तान भी थे । दूसरी ओर बायें पैर में विकार के साथ पैदा हुए प्रवीण ने तोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीता और पेरिस में उसे स्वर्ण में बदला ।
अठारह बरस के गुकेश सबसे युवा विश्व चैम्पियन बने जिन्होंने पिछले महीने चीन के डिंग लिरेन को हराया । वह विश्वनाथन आनंद के बाद विश्व चैंपियनशिप जीतने वाले दूसरे भारतीय हैं । वह पिछले साल सितंबर में शतरंज ओलंपियाड में भारत की खिताबी जीत में भी सूत्रधार थे ।
इस बार 32 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार दिये गए जिनमें से 17 पैरा एथलीट हैं ।
अर्जुन पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ियों में पेरिस ओलंपिक कांस्य पदक विजेता पहलवान अमन सेहरावत, निशानेबाज स्वप्निल कुसाले, सरबजोत सिंह और पुरूष हॉकी टीम के सदस्य जरमनप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, संजय और अभिषेक शामिल हैं ।
इस बार पैरा एथलीटों की संख्या पुरस्कार जीतने वालों में अधिक थी जिन्होंने पेरिस पैरालम्पिक में सात स्वर्ण और नौ रजत समेत 29 पदक जीते ।
राष्ट्रपति मुर्मू कई बार परंपरा से हटकर व्हीलचेयर पर निर्भर कुछ खिलाड़ियों जैसे प्रणव सूरमा के लिये खुद आगे चलकर आईं । सूरमा ने क्लब थ्रो में पैरालम्पिक में रजत पदक जीता था जिन्हें अर्जुन पुरस्कार दिया गया ।
समारोह में सबसे भावुक पल था जब भारत के पहले पैरालम्पिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर बैसाखियों के सहारे अर्जुन पुरस्कार (लाइफटाइम) लेने राष्ट्रपति तक पहुंचे ।
अस्सी बरस के युद्ध नायक पेटकर को 1965 में पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में कमर के नीचे गोली लगी थी । वह मूल रूप से मुक्केबाज थे लेकिन बाद में पैरा तैराक बन गए । उन्होंने 1972 पैरालम्पिक में स्वर्ण पदक जीता था ।
वह पुरस्कार लेने आये तो तालियां तब तक बजती रही जब तक वह वापिस अपनी सीट पर आकर नहीं बैठ गए । उनके लिये तालियां बजाने वालों में अभिनेता कार्तिक आर्यन भी थे जिन्होंने उन पर बनी फिल्म ‘चंदू चैम्पियन’ में मुख्य भूमिका निभाई थी ।
खेलमंत्री मनसुख मांडविया, संसदीय और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू , खेल सचिव सुजाता चतुर्वेदी भी इस मौके पर मौजूद थीं ।
खेलरत्न पुरस्कार के साथ 25 लाख रुपये नकद जबकि अर्जुन और द्रोणाचार्य पुरस्कार के साथ 15 लाख रुपये दिये जाते हैं ।
इस साल द्रोणाचार्य पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ियों में निशानेबाजी कोच दीपाली देशपांडे शामिल हैं जो कुसाले की कोच हैं । उनके अलावा भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व मैनेजर अलबर्टो कोलासो को भी सम्मान के लिये चुना गया ।
अर्जुन पुरस्कार पिछले चार साल में शानदार प्रदर्शन करने के साथ नेतृत्व क्षमता, खेल भावना और अनुशासन का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को दिया जाता है । इसमें ओलंपिक और विश्व चैम्पियनशिप का प्रदर्शन खास तौर पर ध्यान में रखा जाता है ।
पुरस्कार विजेताओं की सूची :
मेजर ध्यानचंद खेल रत्न :
गुकेश डी (शतरंज)
हरमनप्रीत सिंह (हॉकी)
प्रवीण कुमार (पैरा-एथलेटिक्स)
मनु भाकर (निशानेबाजी)
अर्जुन पुरस्कार :
ज्योति याराजी (एथलेटिक्स)
अनु रानी (एथलेटिक्स)
नीतू (मुक्केबाजी)
स्वीटी (मुक्केबाजी)
वंतिका अग्रवाल (शतरंज)
सलीमा टेटे (हॉकी)
अभिषेक (हॉकी)
संजय (हॉकी)
जरमनप्रीत सिंह (हॉकी)
सुखजीत सिंह (हॉकी)
राकेश कुमार (पैरा-तीरंदाजी)
प्रीति पाल (पैरा-एथलेटिक्स)
जीवांजी दीप्ति (पैरा-एथलेटिक्स)
अजीत सिंह (पैरा-एथलेटिक्स)
सचिन सरजेराव खिलारी (पैरा-एथलेटिक्स)
धरमबीर (पैरा-एथलेटिक्स)
प्रणव सूरमा (पैरा-एथलेटिक्स)
एच होकाटो सेमा (पैरा-एथलेटिक्स)
सिमरन (पैरा-एथलेटिक्स)
नवदीप (पैरा-एथलेटिक्स)
नितेश कुमार (पैरा-बैडमिंटन)
तुलसिमति मुरुगेसन (पैरा-एथलेटिक्स)
नित्या श्रे सुमति सिवन (पैरा-बैडमिंटन)
मनीषा रामदास (पैरा-बैडमिंटन)
कपिल परमार (पैरा-जूडो)
मोना अग्रवाल (पैरा-निशानेबाजी)
रूबीना फ्रांसिस (पैरा-निशानेबाजी)
स्वप्निल सुरेश कुसाले (निशानेबाजी)
सरबजोत सिंह (निशानेबाजी)
अभय सिंह (स्क्वाश)
साजन प्रकाश (तैराकी)
अमन सहरावत (कुश्ती)।
अर्जुन पुरस्कार (लाइफटाइम) :
सुच्चा सिंह (एथलेटिक्स)
मुरलीकांत राजाराम पेटकर (पैरा-तैराकी)।
द्रोणाचार्य पुरस्कार :
सुभाष राणा (पैरा-निशानेबाजी)
दीपाली देशपांडे (निशानेबाजी)
संदीप सांगवान (हॉकी)।
द्रोणाचार्य पुरस्कार (लाइफटाइम) :
एस मुरलीधरन (बैडमिंटन),
अरमांडो एग्नेलो कोलासो (फुटबॉल)
राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार :
भारतीय शारीरिक शिक्षा फाउंडेशन
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी खेलों में सर्वश्रेष्ठ रही यूनिवर्सिटी के लिये मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रॉफी : चंडीगढ यूनिवर्सिटी, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी और गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी ।
—————–
इमरान खान और उनकी पत्नी को भ्रष्टाचार के मामले में क्रमश: 14 एवं सात साल की सजा सुनाई गई
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की एक अदालत ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को 19 करोड़ पाउंड के अल-कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले में दोषी करार देते हुए दोनों को क्रमशः 14 और सात साल के कारावास की सजा सुनाई।
भ्रष्टाचार निरोधक अदालत के न्यायाधीश नासिर जावेद राणा ने फैसला सुनाया, जिसे अलग-अलग कारणों से तीन बार टाला जा चुका था। आखिरी बार इसे 13 जनवरी को टाला गया था। न्यायाधीश ने आदिला जेल में स्थापित एक अस्थायी अदालत में खान और उनकी पत्नी को कारावास की यह सजा सुनायी।
जेल की सजा के अलावा खान पर 10 लाख पाकिस्तानी रुपये और बुशरा बीबी पर पांच लाख पाकिस्तानी रुपये का जुर्माना लगाया गया। जुर्माना न भरने पर खान को छह महीने और बुशरा बीबी को तीन महीने की अतिरिक्त सज़ा होगी।
अदालत ने उनके द्वारा स्थापित अल-कादिर विश्वविद्यालय की ज़मीन को भी ज़ब्त करने का आदेश दिया। खान पहले से ही जेल में हैं जबकि बुशरा को अदालत से गिरफ्तार कर लिया गया।
पूर्व प्रधानमंत्री के हवाले से उनकी पार्टी ने कहा, ‘‘आज के फैसले से न्यायपालिका की छवि खराब हुयी है। इस मामले में न तो मुझे कोई लाभ हुआ था और न ही सरकार को घाटा हुआ था। मैं किसी प्रकार की राहत नहीं चाहता हूं और मैं सभी मामलों का सामना करुंगा ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘एक तानाशाह यह सब कर रहा है।’’
राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने दिसंबर 2023 में खान (72), बीबी (50) और छह अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिसमें उन पर राष्ट्रीय खजाने को 19 करोड़ पाउंड (करीब 50 अरब पाकिस्तानी रुपये) का नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया था। मुकदमा खान और बीबी पर चलाया गया क्योंकि एक प्रॉपर्टी कारोबारी सहित अन्य सभी आरोपी देश से बाहर हैं ।
आरोप है कि एक प्रॉपर्टी कारोबारी के साथ समझौते के तहत ब्रिटेन की राष्ट्रीय अपराध एजेंसी द्वारा पाकिस्तान को लौटाए गए 50 अरब पाकिस्तानी रुपये का दुरुपयोग किया गया।
—————————
पंजाब और हरियाणा में ठंड का प्रकोप जारी
चंडीगढ़। पंजाब और हरियाणा में शुक्रवार को भी ठंड बरकरार रही। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। पंजाब में पठानकोट सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अमृतसर का न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है।
मौसम विभाग ने बताया कि लुधियाना में न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है।
मौसम विभाग के अनुसार पटियाला में न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस, बठिंडा में सात डिग्री सेल्सियस, फरीदकोट में 6.9 डिग्री सेल्सियस और गुरदासपुर जिले में 6.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा में अंबाला का न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि रोहतक में 10.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
करनाल में न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस, नारनौल में छह डिग्री सेल्सियस, जबकि हिसार, भिवानी और सिरसा में 7.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
————–
पंजाब में कई जगहों पर नहीं दिखाई गई ‘इमरजेंसी’, एसजीपीसी ने किया विरोध प्रदर्शन
चंडीगढ़। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने शुक्रवार को कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज के खिलाफ पंजाब में कई जगहों पर सिनेमाघरों के बाहर प्रदर्शन किया, जिसके परिणामस्वरूप राज्य में ज्यादातर जगहों पर फिल्म रिलीज नहीं हो पाई।
फिल्म में रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं। यह फिल्म 1975 से 1977 तक 21 महीनों के आपातकाल के दौरान के घटनाक्रम पर केंद्रित है। राजनीतिक पृष्ठभूमि की यह फिल्म केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड से प्रमाण पत्र मिलने में देरी और सिख समुदाय को गलत तरीके से पेश करने के आरोपों को लेकर विवादों में रही। फिल्म की रिलीज में कई बार देरी के बाद इसे शुक्रवार को देश भर में रिलीज किया गया।
लुधियाना, अमृतसर, पटियाला और बठिंडा के कई सिनेमाघरों में फिल्म नहीं दिखाई गई। राज्य में मॉल और सिनेमाघरों के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया।
अमृतसर में प्रदर्शनकारियों को काले झंडे और तख्तियां लेकर जाते देखा गया, जिन पर लिखा था ‘‘फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए’’ और ‘‘फिल्म ‘इमरजेंसी’ का बहिष्कार हो’’।
एसजीपीसी के प्रताप सिंह ने मीडिया से कहा, ‘‘हमने फिल्म की रिलीज रोकने के लिए केंद्र सरकार और पंजाब सरकार से बात की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई…।’’ उन्होंने कहा कि वे रिलीज रोकने के लिए इकट्ठा हुए हैं क्योंकि फिल्म पंजाब की शांति को भंग करने के लिए बनाई गई है। सिख पात्रों को आपत्तिजनक तरीके से चित्रित किया गया है।
एसजीपीसी के एक अन्य सदस्य कुलवंत सिंह मनन ने कहा, ‘‘रनौत भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) की सांसद हैं और एक सांसद की जिम्मेदारी महत्वपूर्ण होती है। उन्हें समाज में सभी को एक साथ लाने के लिए काम करना चाहिए, लेकिन इसके बजाय वह विभाजन पैदा कर रही हैं…।’’मोहाली में भी इसी तरह के दृश्य देखे गए।
एसजीपीसी के सदस्य राजिंदर सिंह तोहड़ा ने कहा, ‘‘फिल्म पूरे सिख समुदाय का अपमान करने के लिए बनाई गई है। हम मोहाली या पंजाब में कहीं भी फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे। इस मामले में एसजीपीसी एकजुट है।’’
एसजीपीसी प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने वीरवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखकर फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। उन्होंने लिखा कि अगर फिल्म पंजाब में रिलीज होती है तो इससे सिख समुदाय में ‘‘आक्रोश और गुस्सा’’ भड़केगा, इसलिए राज्य में इसकी रिलीज पर प्रतिबंध लगाना सरकार की जिम्मेदारी है। एसजीपीसी ने पंजाब के सभी उपायुक्तों को ज्ञापन सौंपकर राज्य में फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
पिछले साल अगस्त में एसजीपीसी ने फिल्म के निर्माताओं को एक कानूनी नोटिस भेजा था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि इसमें सिखों के चरित्र और इतिहास को ‘‘गलत तरीके से पेश’’ किया गया है। संस्था ने उनसे ‘‘सिख विरोधी’’ भावनाओं को दर्शाने वाले आपत्तिजनक दृश्यों को हटाने के लिए कहा था।
————–
भारत वाहन क्षेत्र में निवेश के लिए प्रमुख स्थल: प्रधानमंत्री मोदी
नयी दिल्ली।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि भारत वाहन क्षेत्र में आगे बढ़ने को इच्छुक निवेशकों के लिए एक प्रमुख गंतव्य है। उन्होंने साथ ही निवेशकों को हर संभव सरकारी मदद का आश्वासन भी दिया।
प्रधानमंत्री ने यहां भारत मंडपम में वैश्विक वाहन प्रदर्शनी ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो’ 2025 का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में कहा कि भारत हरित प्रौद्योगिकी, ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) हाइड्रोजन ईंधन और जैव ईंधन के विकास पर ध्यान दे रहा है।
उन्होंने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ पहल की ताकत देश के वाहन उद्योग की विकास संभावनाओं को बढ़ावा देती है। दशक के अंत तक ईवी की बिक्री आठ गुना होने वाली है।
मोदी ने कहा कि सरकार एक ऐसी परिवहन प्रणाली पर काम कर रही है जो अर्थव्यवस्था तथा पर्यावरण के अनुकूल होगी। साथ ही यह प्रणाली जीवाश्म ईंधन (पेट्रोल, डीजल आदि) के आयात ‘बिल’ को कम कर सकती है।
उन्होंने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ पहल ने वाहन उद्योग के विकास में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है।
इस पहल को पीएलआई (उत्पादन संबंधी प्रोत्साहन) योजना से बढ़ावा मिला है। इससे इस क्षेत्र में 2.25 लाख करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री में मदद मिली है। इस योजना से वाहन क्षेत्र में प्रत्यक्ष रूप से 1.5 लाख से अधिक नौकरियां सृजित हुई हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ यात्रा में सुगमता भारत की एक बड़ी प्राथमिकता है। पिछले बजट में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 11 लाख करोड़ रुपये से अधिक का प्रावधान किया गया था। कई लेन वाली सड़कों और राजमार्गों के नेटवर्क का विस्तार किया गया है।’’
उन्होंने कहा कि भारत का वाहन उद्योग बेहतरीन होने के साथ भविष्य के लिए तैयार है। भारत के वाहन उद्योग में पिछले साल 12 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि देखी गई और निर्यात में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई।
मोदी ने कंपनियों को क्षेत्र में निवेश के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बढ़ता मध्यम वर्ग, तेजी से शहरीकरण, उच्च गुणवत्ता वाले बुनियादी ढांचे का विकास और किफायती गाड़ियां वाहन क्षेत्र को आगे बढ़ाएंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘ हमारा प्रयास, वाहन क्षेत्र के लिए एक पूरा परिवेश विकसित करना है।’’
उन्होंने यह भी कहा कि भारत में बैटरी भंडारण प्रणाली में निवेश करने का यह सही समय है।
पांच दिन चलने वाली प्रदर्शनी इस बार तीन स्थानों राष्ट्रीय राजधानी में भारत मंडपम तथा यशोभूमि और ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो सेंटर एवं मार्ट में आयोजित की जा रही है। प्रदर्शनी में वाहन, कल-पुर्जों और प्रौद्योगिकियों से जुड़े 100 से अधिक नए उत्पाद पेश किए जाने की उम्मीद है।
वाहनों की यह प्रदर्शनी 17 से 22 जनवरी तक चलेगी। इसमें एक ही छत के नीचे विभिन्न प्रकार के वाहनों के साथ-साथ गाड़ियों से जुड़ी हर वस्तु देखने को मिलेगी।
—————-
हम हर समय सैफ के लिए प्रार्थना कर रहे हैं : शाहिद कपूर
हमले के संदर्भ में एक संदिग्ध हिरासत में
मुंबई। शाहिद कपूर ने सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद शुक्रवार को कहा कि हमें उम्मीद है कि उनका (सैफ का) स्वास्थ्य बेहतर होगा और हम सभी उनके लिए चिंतित हैं।
शाहिद ने सैफ के साथ फिल्म ‘रंगून’ में काम किया था।
सैफ पर उनके घर में एक घुसपैठिए ने चाकू से कई बार वार किया था। बुधवार देर रात करीब ढाई बजे हुए इस हमले में 54 वर्षीय खान को गर्दन सहित छह जगह चाकू लगा।
सैफ का इलाज कर रहे चिकित्सकों के अनुसार, लीलावती अस्पताल में आपातकालीन सर्जरी के बाद वह खतरे से बाहर हैं।
शाहिद ने अपनी नयी फिल्म ‘देवा’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर संवाददाताओं से कहा, “हमें उम्मीद है कि सैफ की सेहत बेहतर होगी। हमें उम्मीद है कि वह बेहतर महसूस कर रहे होंगे। निजी जीवन में उनके साथ जो कुछ हुआ, उससे हम सभी स्तब्ध हैं। मुंबई जैसे शहर में (इस तरह की घटना पर) इस बात पर यकीन करना मुश्किल है। मुझे यकीन है कि पुलिस अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही है।”
उन्होंने कहा कि मुंबई में ऐसी घटनाएं आम तौर पर नहीं होती हैं।
कपूर ने कहा, “मुंबई एक बहुत ही सुरक्षित शहर है। जब कोई परिवार का सदस्य या महिलाएं रात के दो बजे बाहर जाती हैं, तो भी वह सुरक्षित रहती हैं। यह एक चौंकाने वाली घटना है। हम उम्मीद और प्रार्थना कर रहे हैं कि सैफ जल्द ही ठीक हो जाएं। हम हर समय उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं।”
सैफ और शाहिद ने विशाल भारद्वाज की वर्ष 2017 में आई फिल्म ‘रंगून’ में साथ काम किया था। फिल्म में कंगना रनौत भी थीं। सैफ की लीलावती अस्पताल में सर्जरी हुई है।
चिकित्सकों ने कहा कि सैफ को गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) से निजी अस्पताल के एक विशेष कमरे में स्थानांतरित किया जा रहा है।
मुंबई पुलिस ने शुक्रवार सुबह हमले के सिलसिले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया।
दिल्ली चुनाव: भाजपा का संकल्प पत्र-1 जारी, महिलाओं को 2,500 रुपये की सम्मान राशि देने की घोषणा
नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को घोषणा की कि यदि वह दिल्ली की सत्ता में आती है तो आम आदमी पार्टी (आप) के नेतृत्व वाली सरकार की ओर से चलाई जा रही मुफ्त की योजनाओं को तो जारी रखेगी ही, साथ ही महिलाओं को 2,500 रुपये की सम्मान राशि भी देगी।
राजधानी दिल्ली के पंडित पंत मार्ग स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का संकल्प पत्र-1 जारी करते हुए पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने यह भी कहा कि सत्ता में आने पर मंत्रिमंडल की पहली बैठक में महिला समृद्धि योजना को लागू किया जाएगा।
भाजपा अपने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र के नाम से जारी करती है।
नड्डा ने कहा, “दिल्ली में जो जन कल्याण की योजनाएं चल रही हैं, वह सारी योजनाएं भाजपा की सरकार बनने पर भी जारी रहेंगी। उन सभी योजनाओं का ज्यादा कारगर तरीके से सुदृढ़ीकरण किया जाएगा और उन्हें भ्रष्टाचार से मुक्त और लोक कल्याण युक्त किया जाएगा।”
उन्होंने कहा कि भाजपा का ट्रैक रिकॉर्ड है कि उसने जो कहा, वह किया और जो नहीं कहा, उसे भी कर दिखाया।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी सत्ता में आएगी तो महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 2,500 रुपये दिये जाएंगे और मंत्रिमंडल की पहली बैठक में इसे मंजूरी दी जाएगी।
नड्डा ने कहा कि भाजपा ने आज अपने संकल्प पत्र का पहला भाग जारी किया है और दूसरा तथा तीसरा भाग भी जल्द ही जारी किया जाएगा।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी का संकल्प पत्र ‘विकसित दिल्ली’ की नींव रखने वाला है।
उन्होंने कहा कि युवा, मजदूर महिला, व्यापारी सहित समाज के सभी वर्गों से बात कर संकल्प पत्र तैयार किया गया है।
आप सरकार वर्तमान में बिजली और पानी पर सब्सिडी देती है और साथ ही उसने महिलाओं के लिए डीटीसी बसों में यात्रा मुफ्त कर रखी है। हाल ही में उसने सत्ता में वापस लौटने पर महिला सम्मान योजना के तहत हर महिला को प्रतिमाह 2,100 रुपये देने की घोषणा की।