Category: शिक्षा
भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में आजाद हिंद फौज की भूमिका
इतिहास के झरोखे से भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में आजाद हिंद फौज की भूमिका : एक ऐतिहासिक विश्लेषण डॉ. रामजीलाल 1 सितंबर 1939 को द्वितीय विश्व युद्ध प्रारंभ हो गया. इस युद्ध के समय सुभाष चंद्र बोस तथा अनेक क्रांतिकारियों की यह नीति थी कि ‘दुश्मन का दुश्मन दोस्त होता’ है. इस युद्ध में एक ओर इंग्लैंड के नेतृत्व में ‘मित्र राष्ट्र’ थे और दूसरी ओर नाजीवादी हिटलर (जर्मनी) व फासीवादी मुसोलिनी (इटली) के नेतृत्व में “धुरी राष्ट्र” थे. सोवियत रूस (वर्तमान रूस) युद्ध में सम्मिलित नहीं था. उस समय तक सोवियत रूस (वर्तमान रूस) युद्ध में सम्मिलित नहीं था. नेताजीसुभाष चंद्र बोस{23जनवरी1897 –18 अगस्त 1945} दो विपरीत विचारधाराओं वाले राष्ट्रों साम्यवादी रूस और नाजीवादी जर्मनी व फासीवादी इटली से सहायता प्राप्त करके भारत से ब्रिटिश साम्राज्यवाद को समाप्त करके स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए ‘सुनहरी अवसर मानते थे. भारत से साम्राज्यवाद के उन्मूलन के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए नेताजी जनवरी 1941 में पेशावर से होते हुए काबुल, मास्को जाने में सफल हुए. 2 अप्रैल 1941 को हवाई जहाज के द्वारा मास्को से जर्मनी गए तथा हिटलर से मुलाकात की. जर्मनी में उन्होंने फ्री इंडिया लीजन और आज़ाद हिंद रेडियो की स्थापना की. जनवरी 1943 में, जापान ने बोस को पूर्वी एशिया में रहने वाले प्रवासी भारतीयों को संगठित करके भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन का नेतृत्व करने के लिए आमंत्रित किया. तीन महीने की जोखिम भरी पनडुब्बी यात्रा के बाद जर्मनी से 13 जून 1943 को जापान जाने में सफलता प्राप्त की. 12 फरवरी 1942 को जापान की सहायता से मनमोहन सिंह के द्वारा आजाद हिंद फौज (इंडियन नेशनल आर्मी—INA) की स्थापना की गई. रास बिहारी बोस ने 4 जुलाई 1943 को नेताजी को आजाद हिन्द फौज की कमान सौंप दी.इसका मार्च गीत- ‘क़दम क़दम बढ़ाएँ जा’ आज भी लोकप्रिय है. 5 जुलाई 1943 को सिंगापुर में सुभाष चंद्र बोस ने इंडियन नेशनल आर्मी को सम्बोधित करते हुए “दिल्ली चलो!” का नारा दिया. इंडियन नेशनल आर्मी और जापानी सेना ने मिलकर 21मार्च 1944 को कोहिमा और इम्फ़ाल पर कब्जा करने में सफलता प्राप्त की. सुभाष चंद्र बोस ने 21 अक्टूबर 1943 को अंतरिम सरकार की स्थापना की जिसको विश्व के नौ देशों–जर्मनी, इटली,जापान, फिलीपीन्स, कोरिया, चीन, इटली, मान्चुको और आयरलैंड ने मान्यता प्रदान की. जापान ने अंडमान व निकोबार द्वीप अंतरिम सरकार को दे दिये एवं 30 दिसम्बर 1943 को स्वतन्त्र भारत का ध्वज भी फहरा दिया गया. सुभाष चंद्र बोस ने सिंगापुर एवं रंगून मेंआजाद हिंद फौज का मुख्यालय स्थापित किया. 6 जुलाई 1944 को रंगून रेडियो स्टेशन से महात्मा गांधी के नाम प्रसारण में नेता सुभाष चंद्र बोस ने जनता से अपील करते हुए कहा ‘यदि हमें आज़ादी चाहिये तो हमें खून के दरिया से गुजरने को तैयार रहना चाहिये’’. महात्मा गांधी…
