- गृह मंत्री ने करनाल एसपी को एसआईटी गठित कर जांच के दिए निर्देश
चंडीगढ़। तंत्र-मंत्र कर युवक को नहर में डुबा कर हत्या के आरोपों की जांच एसआईटी करेगी। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने करनाल के एसपी को इस मामले में एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए हैं।
करनाल से आए पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि उसके बेटे को जागरण के बहाने रात में बुलाया गया था। पीड़ित परिवार का आरोप है कि आरोपी तंत्र-मंत्र करता है और रात्रि उसके बेटे को यमुना नदी में डुबोकर उसकी हत्या कर दी। उन्होंने आरोप लगाया कि हत्या का केस दर्ज न कर पुलिस ने मामूली धाराएं लगाईं। इसके चलते आरोपी अभी तक फरार है। गृह मंत्री ने इस मामले में आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने के निर्देश भी दिए।
इसी तरह, गृह मंत्री अनिल विज के समक्ष कुरुक्षेत्र से आई महिला ने अपने ही ससुर व पति पर बलात्कार के आरोप लगाए। उसका आरोप था कि केस दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया। विज ने मामले में एसपी कुरुक्षेत्र को कार्रवाई के निर्देश दिए।