- नवनियुक्त संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया एक्स पर दी जानकारी
- 27 जून को राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी
- मंत्रियों के कार्यभार संभालने का सिलसिला जारी, बुधवार को गडकरी और सीतारमण ने पदभार संभाला
नयी दिल्ली। शपथ ग्रहण के बाद नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने कामकाज शुरू कर दिया है। पिछले तीन दिन में तकरीबन सभी मंत्रियों ने कार्यभार संभाल लिया और कुछ ने तो अपनी प्रायर्टीज भी घोषित कर दी। अब नवनियुक्त संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू के अनुसार संसद सत्र 24 जून से शुरू हो कर तीन जुलाई तक चलेगा। इसमें सबसे पहले नवनिर्वाचित संसद सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी।
रिजिजू के अनुसार सत्र के पहले तीन दिन में नवनिर्वाचित सदस्य शपथ लेंगे तथा सदन के अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा। सत्र तीन जुलाई को संपन्न होगा।
बुधवार को संसदीय कार्य मंत्री रिजिजू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 27 जून को लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी और अगले पांच वर्ष के लिए नई सरकार के कामकाज की रूपरेखा पेश करेंगी।
उन्होंने लिखा, ‘‘18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून 2024 से तीन जुलाई 2024 तक नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ, अध्यक्ष के चुनाव, राष्ट्रपति के अभिभाषण और उस पर चर्चा के लिए बुलाया जा रहा है।’’
उन्होंने कहा कि राज्यसभा का 264वां सत्र 27 जून को शुरू होगा और तीन जुलाई को संपन्न होगा।
समझा जाता है कि प्रधानमंत्री मोदी 27 जून को राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद संसद में अपनी मंत्रिपरिषद के सदस्यों का परिचय देंगे।
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान आक्रामक विपक्ष द्वारा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने की कोशिश की जा सकती है। प्रधानमंत्री संसद के दोनों सदनों में, राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देंगे।
काम में जुटी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार, नए मंत्रियों ने संभाला कार्यभार
इस बीच मंत्रियों को विभाग आवंटित किए जाने के बाद मंत्रियों के कार्यभार संभालने का सिलसिला जारी है। कुछ मंत्रियों ने कार्यभार संभालने के साथ ही अहम फाइलों पर हस्ताक्षर किये।
बुधवार को नितिन गडकरी ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री का कार्यभार संभाल लिया।
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर गडकरी ने मोदी 3.0 में उन्हें यह भूमिका सौंपने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत तेज गति से विश्व स्तरीय, आधुनिक बुनियादी ढांचे से लैस होगा।
‘भारत के हाईवे मैन’ के नाम से पहचाने जाने वाले गडकरी को पिछले 10 वर्षों में देश में 54,858 किलोमीटर से अधिक राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण का श्रेय दिया जाता है।
इसके अलावा बुधवार को निर्मला सीतारमण ने लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया।
वह जल्द ही वित्त वर्ष 2025 के लिए अंतिम बजट पेश करेंगी जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीत तीसरी सरकार की प्राथमिकता तथा विकसित भारत की दिशा तय करेगा।
नॉर्थ ब्लॉक स्थित कार्यालय में वित्त सचिव टी. वी. सोमनाथन और अन्य शीर्ष अधिकारियों ने सीतारमण का स्वागत किया।
वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी भी मौजूद थे। चौधरी ने मंगलवार शाम को पदभार ग्रहण किया।
सीतारमण लगातार सातवां बजट और लगातार छठा पूर्ण बजट पेश करके एक रिकॉर्ड बनाएंगी।
विदेश मंत्री जयशंकर ने कार्यभार संभालने के बाद कहा कि ‘भारत प्रथम’ और ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ (विश्व एक परिवार है) भारतीय विदेश नीति के दो मार्गदर्शक सिद्धांत होंगे।
चीन के साथ संबंधों पर जयशंकर ने कहा कि उस देश की सीमा पर कुछ मुद्दे बने हुए हैं और उन्हें सुलझाने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने मीडिया से कहा कि चीन को लेकर हमारा ध्यान इस बात पर होगा कि बाकी मुद्दों को कैसे सुलझाया जाए।’’
अमित शाह ने केंद्रीय गृह मंत्री के रूप में लगातार दूसरी बार कामकाज संभाल लिया। वह 2019 से यह जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
जे.पी. नड्डा ने स्वास्थ्य के साथ-साथ रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय का कार्यभार भी संभाल लिया। कई मंत्रियों ने अपने मंत्रालय का कार्यभार संभालते ही शुरुआती बयान दिए। इसी मंत्रालय में राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भी कार्यभार संभालने के बाद नड्डा से मुलाकात की।
अश्विनी वैष्णव ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री के तौर पर पदभार ग्रहण किया। उनके पास रेलवे और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी जैसे महत्वपूर्ण विभाग भी हैं।
वैष्णव ने कार्यभार संभालने के बाद कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब से गरीब लोगों की सेवा को अपने जीवन का ध्येय और सरकार का मुख्य उद्देश्य बना लिया है। उन्होंने किसानों, युवाओं के कल्याण और महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए कदम उठाए हैं।’’
वहीं इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के मंत्री के तौर पर कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि सरकार सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में भारत की वैश्विक बढ़त को मजबूत करने तथा प्रौद्योगिकी और डिजिटल केंद्र के रूप में भारत को स्थापित करने के अपने तकनीक-संचालित एजेंडे को आगे बढ़ाएगी।
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला। मनोहर ने हरदीप सिंह पुरी की जगह ली है, जिन्हें पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय सौंपा गया है। पुरी नरेंद्र मोदी की दूसरी सरकार में भी पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री थे।
हरदीप पुरी ने भी मंगलवार को पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री के तौर पर कार्यभार संभाल लिया। मनसुख मांडविया ने श्रम एवं रोजगार मंत्री का कार्यभार ग्रहण किया।
केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने नॉर्थ ब्लॉक स्थित अपने कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि पिछले दशक में किए गए सुशासन सुधारों से नागरिक-केंद्रीयता बढ़ती रहेगी और प्रत्येक नागरिक के लिए जीवनयापन में आसानी सुनिश्चित होगी।
प्रधानमंत्री इस मंत्रालय के प्रभारी हैं।
संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि दूरसंचार क्षेत्र और भारतीय डाक विभाग दोनों को वैश्विक और स्थानीय स्तर पर महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। उन्होंने लगभग डेढ़ दशक पहले संचार राज्य मंत्री के रूप में अपने पिछले कार्यकाल को याद किया।
सिंधिया ने कहा, “मेरे लिए भी यह एक तरह से चक्र पूर्ण होने जैसा है। मैंने कई साल पहले 2007, 2008 और 2009 में इस विभाग में कनिष्ठ मंत्री के तौर पर काम किया था। इसलिए मेरे लिए यह एक ऐसा विभाग भी है जिसके साथ मेरा बहुत भावनात्मक जुड़ाव रहा है।”
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि वह संसद का सुचारु संचालन सुनिश्चित करने के लिए सभी को साथ लेकर चलने का हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि संख्या बल के आधार पर एक दूसरे को नीचे गिराने की कोई जरूरत नहीं है।
अपने पूर्ववर्ती प्रह्लाद जोशी और राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल तथा एल. मुरुगन की मौजूदगी में कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने कहा, “हमें संख्या बल के आधार पर एक दूसरे को नीचे गिराने की जरूरत नहीं है। संसद के बाहर लोग बाहुबल का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन सदन के अंदर हमें अच्छी बहस के लिए वाणी का इस्तेमाल करना चाहिए।”
देश की नयी महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के सपने को पूरा करने की दिशा में काम करेंगी।
संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने भी उनकी बात दोहराते हुए कहा कि उनका मंत्रालय विकसित भारत के निर्माण की दिशा में योगदान देगा।
कर्नाटक से वरिष्ठ भाजपा नेता प्रहलाद जोशी ने उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री का पदभार संभाला और कहा कि उनकी प्राथमिकता सरकार के 100 दिवसीय एजेंडे को लागू करना और खाद्य सुरक्षा प्रणाली को और मजबूत करना होगी।
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लालने ऊर्जा क्षेत्र की गतिशीलता को समझने के लिए ऊर्जा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रमों के प्रमुखों और अपने मंत्रालय के अन्य शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की।
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी मंगलवार को मंत्रालय पहुंचकर कार्यभार संभाला।
भाजपा की गुजरात इकाई के प्रमुख चंद्रकांत रघुनाथ पाटिल ने जब जल शक्ति मंत्रालय का कार्यभार संभाला तो पार्टी समर्थकों की ओर से “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” के नारे सुनाई दिए।
कार्यभार संभालने से पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि देश के जल संसाधनों का संरक्षण और संवर्द्धन एक “पवित्र लक्ष्य” है।
नए पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने निरंतरता का वादा करते हुए कहा कि मोदी सरकार पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के साथ विकास को संतुलित करना जारी रखेगी।
बिहार से दो बार के सांसद और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने अपनी मां और परिवार के अन्य सदस्यों की उपस्थिति में एक छोटे से धार्मिक समारोह के बाद खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया।
पासवान ने कहा, “खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं और मंत्रालय के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श के बाद 100 दिवसीय योजना तैयार हो जाएगी।” उन्होंने किसानों को सीधे लाभ पहुंचाने में इस क्षेत्र के महत्व को रेखांकित किया।
राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने आज पंचायती राज मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के दृष्टिकोण और नीतियों के क्रियान्वयन में निरंतरता बनी रहेगी।
सिंह के साथ पंचायती राज और मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री एस.पी. सिंह बघेल और मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन भी मौजूद थे।
केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी और सुकांत मजूमदार ने भी मंगलवार को कार्यभार संभाल लिया। चौधरी को कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय का राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भी नियुक्त किया गया है। इस बीच मजूमदार पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री का पद भी संभालेंगे।
पंजाब के लुधियाना से पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग से चुनाव हारे रवनीत सिंह बिट्टू ने भी रेल राज्य मंत्री के तौर पर कार्यभार संभाल लिया। सहकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने भी कार्यभार संभाल लिया। शिवसेना सांसद जाधव प्रतापराव गणपतराव ने भी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री के तौर पर कार्यभार ग्रहण किया।