इंडो पाक संघर्ष के बाद फिर शुरू हुआ OPS आंदोलन
सहारनपुर में कर्मचारियों ने लिया ओपीएस आंदोलन को मजबूत करने का प्रण
अक्टूबर में दिल्ली में विशाल रैली निकालने की हुंकार
नई दिल्ली/ सहारनपुर। ऑल इंडिया एनपीएस एम्पलाइज फेडरेशन के तत्वाधान में देश भर में चलाए जा रहे पुरानी पेंशन बहाली के लिए आंदोलन नेशनल मिशन फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम भारत के बैनर तले आज से फिर आवाज उठनी शुरू हो गई। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बुधवार को आंदोलन के नेता डॉ मंजीत सिंह पटेल ने सैकड़ों कर्मचारियों को एकजुट रहने और यूपीएस के खिलाफ बने रहने की अपील की।
उन्होंने कहा कि कोई भी यह तय नहीं कर सकता कि 15, 20 साल बाद किसी के लिए एनपीएस या यूपीएस में से क्या बेहतर होगा। इसलिए सरकार को चाहिए कि या तो UPS को वापस ले या फिर इसके चयन का विकल्प सेवानिवृत्ति के समय दिया जाए। जब वह तय कर सके कि उसके स्वास्थ्य और फंड के अनुसार कौन सी पेंशन स्कीम चुनने से लाभ होगा। सहारनपुर में पुरानी पेंशन बहाली के आंदोलन को और मजबूत करने का प्रण लिया गया और ऐलान किया गया कि आगामी अक्टूबर में दिल्ली में एक बार फिर विशाल रैली की जाएगी।
सहारनपुर के सम्मेलन में उत्तर प्रदेश ऑल इंडिया एनपीएस एम्पलाइज फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष अंकुर त्रिपाठी भी मुक्त और प्रदेश प्रभारी तरुण भोला के साथ-साथ लोक निर्माण विभाग के धर्मेंद्र प्रधान, नीरू सिंह सहित तमाम कर्मचारी नेता उपस्थित रहे।