जनवादी लेखक संघ, हरियाणा की राज्य स्तरीय बैठक में कई अहम फैसले

जनवादी लेखक संघ, हरियाणा की राज्य स्तरीय बैठक में कई अहम फैसले

जनवादी लेखक संघ, हरियाणा की ऑनलाइन बैठक आज दिनांक 16 नवम्बर 2025 को गूगल मीट के माध्यम से राज्य अध्यक्ष जयपाल की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन राज्य सचिव सरदानन्द राजली ने किया। बैठक की शुरुआत संगठन के वैचारिक उद्देश्यों, रचनात्मक गतिविधियों तथा जलेस राष्ट्रीय सम्मेलन बांदा की समीक्षा से हुई।

मीटिंग में संगठन के राष्ट्रीय महासचिव नलिन रंजन विशेष रूप से ऑनलाइन जुड़े। उन्होंने केंद्र स्तर पर चल रही गतिविधियों, जलेस के समक्ष वर्तमान चुनौतियों तथा देशभर में प्रगतिशील-जनवादी लेखन को सशक्त बनाने के लिए चल रहे अभियानों की जानकारी विस्तार से साझा की। उन्होंने बताया कि 14 दिसम्बर 2025 को जलेस की केंद्रीय कमेटी की बैठक दिल्ली में आयोजित होगी।

उनके वक्तव्य ने साथियों में उत्साह का संचार किया तथा संगठनात्मक सक्रियता के लिए नए संकल्पों को मजबूती प्रदान की।

पिछली मीटिंग 8 जून 2025 को हरकिशन मेमोरियल स्कूल, रोहतक में सम्पन्न हुई राज्य स्तरीय बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गई। उसके पश्चात वर्तमान बैठक में निम्न प्रमुख बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई।

जलेस हरियाणा के भावी कार्यक्रम

केंद्रीय कमेटी की मीटिंग के तुरंत बाद जलेस हरियाणा की एक विशेष ऑनलाइन बैठक आयोजित कर केंद्रीय स्तर के निर्णयों पर आगे की रणनीति तय की जाएगी।

4 जनवरी 2026 को जलेस हरियाणा की अगली राज्य स्तरीय बैठक जींद में आयोजित की जाएगी।

यह बैठक आने वाले 6 महीनों की कार्य-योजना निर्धारित करने में महत्वपूर्ण होगी।

जिला स्तरीय सक्रियता अभियान

नवंबर–दिसंबर 2025 में हरियाणा की सभी जिला कमेटियों की बैठकें आयोजित की जाएंगी।

युवा रचनाकारों, लेखकों, कवियों और चिंतकों को संगठन से जोड़ने के लिए साहित्यिक कार्यक्रम, परिचर्चाएँ और रचनात्मक गतिविधियाँ नियमित रूप से आयोजित की जाएँगी।

 

आगामी साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम

बैठक में निम्न साहित्यिक-वैचारिक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया—

1. एक दिवसीय वैचारिक कार्यशाला

जलेस के वैचारिक परिप्रेक्ष्य को अधिक स्पष्टता और सामूहिक समझ के साथ विकसित करने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इसमें हरियाणा भर के वरिष्ठ लेखक, साहित्यकार, आलोचक और कवि शामिल होंगे।

2. राज्य स्तरीय समीक्षात्मक काव्य गोष्ठी

हरियाणा के कवियों की रचनाओं पर गहन, सार्थक और समीक्षात्मक चर्चा के लिए एक दिवसीय राज्य स्तरीय काव्य गोष्ठी आयोजित की जाएगी।

3.एक दिवसीय समीक्षात्मक संगोष्ठी

राष्ट्रीय सम्मेलन–बांदा में विमोचित पुस्तकों पर समीक्षात्मक कार्यक्रम राष्ट्रीय सम्मेलन बांदा में तीन साथियों की पुस्तकों का विमोचन हुआ था।

इन कृतियों पर आधारित— एक दिवसीय समीक्षात्मक संगोष्ठी की जाएगी।

संगठनात्मक मजबूती पर विशेष चर्चा

बैठक में संगठन को मजबूत करने हेतु निम्न निर्णय लिए गए—

जनवादी लेखक संघ, हरियाणा की मासिक ऑनलाइन बैठक नियमित रूप से आयोजित की जाएगी।

केंद्र नेतृत्व के साथियों के साथ तालमेल बढ़ाते हुए संयुक्त साहित्यिक कार्यक्रमों, सेमिनारों और चर्चाओं को निरंतर बढ़ावा दिया जाएगा।

जिला स्तर पर पुस्तक-चर्चाएँ, काव्य गोष्ठियाँ, वैचारिक संवाद और नए साथियों को जोड़ने के अभियान को और गति दी जाएगी।

जलेस के प्रगतिशील, लोकतांत्रिक एवं जनवादी मूल्यों को समाज और साहित्य की मुख्यधारा तक अधिक प्रभावी रूप से पहुँचाने पर विशेष बल दिया जाएगा।

बैठक में हरियाणा तथा केंद्र स्तर से अनेक महत्वपूर्ण साथियों ने सहभागिता की। जिनमें प्रमुख रूप से— राष्ट्रीय महासचिव नलिन रंजन, अनुपम शर्मा, मनजीत राठी, जयपाल, मनीषा, प्रमोद गौरी, डॉ. मानसिंह, राजेश दलाल, ऋषिकेश राजली, विनोद सिल्ला, डॉ. आर.एस. दहिया, मंगतराम शास्त्री, नरेश प्रेरणा, दीपक वोहरा, राममेहर कमेरा, सरदानन्द राजली, भारती बुगाना, कर्मचंद्र केसर आदि उपस्थित रहे।

सभी साथियों ने अपने बहुमूल्य सुझाव एवं विचार साझा किए और आने वाले समय में संगठन की गतिविधियों को और अधिक सशक्त रूप से आगे बढ़ाने का संकल्प व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *