लोकसभा चुनाव : तीसरे चरण में 65.68 प्रतिशत मतदान

नयी दिल्ली। निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान के आंकड़े लगातार अपडेट कर रहा है। तीसरे चरण का चुनाव खत्म होने के दूसरे दिन बुधवार को आयोग ने बताया कि मतदान के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक करीब 65.68 प्रतिशत मतदान हुआ है।

चुनाव आयोग ने कहा कि ये आंकड़े बुधवार रात 10 बजे प्राप्त हुए।

निर्वाचन आयोग ने बताया कि क्षेत्र में तैनात अधिकारियों द्वारा आंकड़ों को अद्यतन किया जाना जारी रहेगा।

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मंगलवार को 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 93 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हुआ। मतदान के दौरान पश्चिम बंगाल में हिंसा की छिटपुट घटनाएं हुई थीं।