खरगे ने कहा, अगर अंबानी, अडाणी कांग्रेस को काला धन भेज रहे थे तो मोदी सरकार ने कार्रवाई क्यों नहीं की

बिहार।  कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि अगर उनके आरोप के अनुसार उद्योगपति मुकेश अंबानी एवं गौतम अडाणी कांग्रेस को काला धन भेज रहे थे तो उनकी सरकार ने इस पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की।

‘इंडिया’ गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में बिहार के समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर में अलग-अलग चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा कि मोदी भारत के प्रधानमंत्री केवल इसलिए बन सके क्योंकि कांग्रेस ने इसकी आजादी के लिए लड़ाई लड़ी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि हम अंबानी और अडाणी को लेकर चुप हैं, हम चुप नहीं हैं… मैं पूछ रहा हूं कि अगर उनके आरोप के अनुसार, हमें इन उद्योगपतियों से काला धन प्राप्त हुआ तो उनकी सरकार ने इस पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की। क्या ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्होंने स्वयं काला धन प्राप्त किया था?’’

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खरगे ने कहा कि आखिरकार, प्रधानमंत्री ने स्वीकार कर लिया कि इन दोनों उद्योगपतियों के पास काला धन है… तो फिर आपने उनके (उद्योगपतियों) खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की? काला धन कहां से आ रहा था?’’

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘आपको (प्रधानमंत्री को) जवाब देना चाहिए।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को एक चुनावी रैली में कांग्रेस पर “अंबानी और अडाणी” के साथ “सौदा” करने का आरोप लगाया था और पूछा था कि क्या पार्टी को उन्हें “गाली देना” बंद करने के लिए दो उद्योगपतियों से “काले धन से भरा टेम्पो” मिला था।

मोदी ने हाल में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था, ‘‘शहजादा घोषित करें कि इस चुनाव में अंबानी, अडाणी से कितना माल उठाया है? क्या टेम्पो भर के नोट कांग्रेस के लिए पहुंचे हैं? क्या सौदा हुआ है कि आपने रातों-रात अंबानी, अडाणी को गाली देना बंद कर दिया? जरूर दाल में कुछ काला है।’’

खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री खुद को देश का चौकीदार कहते हैं तो चौकीदार ने इन टेम्पो को क्यों नहीं रोका?

उन्होंने आरोप लगाया कि अगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को चुनाव जिताया गया तो वह लोकतंत्र को खत्म कर देगी, खरगे ने कहा कि इस लोकतंत्र के कारण ही एक चाय बेचने वाले का बेटा भारत का प्रधानमंत्री बन सका और वह (खरगे), जो एक मजदूर के बेटे हैं, विपक्षी दल कांग्रेस के नेता बन पाए।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा लोगों का ध्यान महत्वपूर्ण मुद्दों से भटकाने के लिए सांप्रदायिक नफरत फैला रही है।

खरगे ने कहा, ‘‘न तो प्रधानमंत्री और न ही कोई अन्य भाजपा नेता बढ़ती बेरोजगारी या महंगाई जैसे मुद्दों पर बात करेंगे। जो ताकतें संविधान पर हमला कर रही हैं और नफरत की राजनीति कर रही हैं, उन्हें हराना ही होगा। वे इस देश को हिंदू-मुस्लिम, धर्म और जातियों के बीच बांट रहे हैं।’’

देश के लिए कांग्रेस के योगदान को याद करते हुए खरगे ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्रियों इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने देश की एकता के लिए अपने जीवन का बलिदान दे दिया और महात्मा गांधी तथा राजेंद्र प्रसाद सहित अन्य लोगों के संघर्षों के कारण भारतीयों को मताधिकार का इस्तेमाल करने का अधिकार मिला।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री झूठ बोल रहे हैं कि सत्ता में आने पर कांग्रेस विरासत कर लगाएगी।’’

खरगे ने कहा, ‘‘वास्तव में मोदी जी ‘‘झूठों के सरदार’’ हैं। तीन चरणों के मतदान के बाद ऐसा लग रहा है कि चुनाव उनकी उम्मीदों के मुताबिक नहीं हो रहा। वे अप्रासंगिक मुद्दे उठा रहे हैं… वे (भाजपा) लोगों से झूठ बोल रहे हैं और उन्हें डराने की कोशिश कर रहे हैं।’’

खरगे ने यह भी दावा किया कि प्रधानमंत्री ‘‘भगवान राम से ज्यादा कांग्रेस, गांधी परिवार का नाम लेते हैं।’’

उन्होंने दावा किया कि ‘इंडिया’ गठबंधन ने तीनों चरणों में अच्छा प्रदर्शन किया है और वह आने वाले चरणों में भी अच्छा प्रदर्शन करेगा।

खरगे ने कहा, ‘‘हम केंद्र में आसानी सरकार बनाएंगे। यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है… यह लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है। हमें एकजुट होकर लड़ना होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मोदी के 15 लाख रुपये, हर साल दो करोड़ रोजगार के वादे का क्या हुआ…. अहमदाबाद से मुंबई तक बुलेट ट्रेन का क्या हुआ…. उनके स्मार्ट सिटी के वादे का क्या हुआ…. किसानों की आय दोगुना करने के उनके वादे का क्या हुआ ? वह इन चीजों के बारे में बात नहीं करेंगे। वह केवल एक ही बात जानते हैं… सोनिया जी, राहुल जी और मुझे गाली देना… हम डरने वाले नहीं हैं।’’

खरगे ने कहा, ‘‘भाजपा अब एक पार्टी नहीं रही… यह मोदी की भाजपा बन गई है… यही कारण है कि वे मोदी की ‘गारंटी’ के बारे में बात कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर मोदी जी दोबारा प्रधानमंत्री बनते हैं, तो वह आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) के साथ मिलकर संविधान बदल देंगे… वे ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग), एससी (अनुसूचित जाति) और एसटी (अनुसूचित जनजाति) के आरक्षण को समाप्त कर देंगे। आप लोगों को देश के विकास, एकता और समृद्धि के लिए कांग्रेस को वोट करना चाहिए। भारत अनेकता में एकता का देश है।’’