पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने सोनीपत पुलिस लाइन में किया ई – लाइब्रेरी का उद्घाटन

  • कहा, अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ई- लाइब्रेरी, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को बड़े पैमाने पर होगा लाभ
  • युवाओं का नशे से दूर रहने का आह्वान किया, अपनी ऊर्जा पढ़ाई, खेल और समाज सेवा में लगाने के लिए प्रेरित किया

चंडीगढ़। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बुधवार देर सायं सोनीपत जिला में प्रदेश की पहली पुलिस ई – लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। इस दौरान विभिन्न सरकारी व डिग्री कॉलेज के विद्यार्थियों के अलावा डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक ने ई – लाइब्रेरी परिसर का निरीक्षण करते हुए विद्यार्थियों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।

इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर ने उपस्थित विद्यार्थियों तथा आसपास के गांव के लोगों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि ई-लाइब्रेरी बनने से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को विशेष रूप से लाभ होगा। उन्होंने कहा कि यहां उपलब्ध करवाई जाने वाली पाठ्य सामग्री से विद्यार्थियों को सीखने तथा जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। यह ई – लाइब्रेरी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए एक मंच है, जहां वे कई भाषाओं में ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं।

डीजीपी ने इस अवसर पर युवाओं से आवाहन करते हुए कहा कि वे नशे से दूर रहें और अपनी ऊर्जा पढ़ाई, खेल तथा समाज सेवा में लगाएं। उन्होंने कहा कि नशा हमारे समाज को अंदर से खोखला बना रहा है , ऐसे में लोग न केवल खुद नशे से दूर रहें बल्कि युवाओं को भी इससे दूर रखने के प्रयास करें। पुलिस विभाग द्वारा इस दिशा में कई जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं जिनके माध्यम से युवाओं को विशेष तौर पर इससे दूर रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।