भाजपा के पवन सिंह का आसनसोल सीट से चुनाव लड़ने से इनकार

  • तृणमूल सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने इसे बंगाल के लोगों की जीत बताया

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा उम्मीदवार बनाये गए पवन सिंह ने ‘‘आलोचना’’ के बाद आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया, जिसके बाद तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता डेरेक ओ’ब्रायन ने रविवार को कहा कि यह बंगाल के लोगों की जीत है।

ओ’ब्रायन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर “बंगाली विरोधी” होने का आरोप लगाया और बंगाली महिलाओं को “गलत तरीके से पेश करने” के लिए भोजपुरी अभिनेता-गायक पवन सिंह की आलोचना की।सिंह ने पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने से रविवार को इनकार कर दिया।

भाजपा ने एक दिन पहले ही पवन सिंह को आसनसोल निर्वाचन क्षेत्र से अपना उम्मीदवार घोषित किया था।

इस सीट का प्रतिनिधित्व वर्तमान में टीएमसी के नेता शत्रुघ्न सिन्हा कर रहे हैं।सिंह ने उन्हें उम्मीदवार घोषित करने के लिए भाजपा नेतृत्व को धन्यवाद दिया और कहा कि वह ‘‘किसी कारणवश’’ आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का दिल से आभार प्रकट करता हूं। पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके मुझे आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया, लेकिन किसी कारणवश मैं आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा…।’’

सिंह ने अपने इस फैसले का कारण नहीं बताया, लेकिन उन्हें उम्मीदवार घोषित किए जाने की तृणमूल कांग्रेस ने आलोचना की थी। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि सिंह के कई गाने असभ्य हैं और उनमें राज्य की महिलाओं सहित सभी महिलाओं को अश्लील तरीके से चित्रित किया गया है।

ओ’ब्रायन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बंगाली विरोधी हैं। वह यहां आए, महिला शक्ति पर व्याख्यान दिया और फिर ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया जिसने बंगाली महिलाओं को गलत तरीके से चित्रित किया है।

उन्होंने कहा, “यह ‘मोदी की गारंटी’ है – अगर आप बंगाल के बारे में बुरा बोलेंगे और महिलाओं के बारे में बुरा बोलेंगे तो वे आपको टिकट देंगे।”टीएमसी नेता सागरिका घोष ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “एआईटीसी (अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस) का प्रभाव।

आसनसोल से भाजपा उम्मीदवार ने अपने महिला-द्वेषी वीडियो को लेकर की जा रही भारी आलोचना के बाद अपना नाम वापस ले लिया। बंगाल में भाजपा का ‘नारी शक्ति’ आह्वान अब धराशायी हो गया है, यह पता चल गया है कि यह खोखला और निरर्थक है।’’

इस बीच ओ’ब्रायन ने कोलकाता में होने वाली टीएमसी की रैली का उल्लेख करते हुए कहा, ”हमने आपके खिलाफ 10 मार्च को ‘जन गर्जन’ रैली आहूत की है।”ओ’ब्रायन ने कहा, “उन्होंने पूरे देश में एक सूची की घोषणा की और अब एक नाम हट गया है। बंगाल के लोगों की जीत हुई।”

टीएमसी नेता ने राज्य के लिए लंबित मनरेगा बकाया का भी जिक्र किया और कहा, “उन्होंने बदले की कार्रवाई के तहत पश्चिम बंगाल को दो साल के लिए धनराशि रोक दी। लेकिन बंगाल ने कैसी प्रतिक्रिया दी? पश्चिम बंगाल सरकार ने सारे पैसे का भुगतान खुद कर दिया है। यह बिल्कुल स्पष्ट है, बंगाली विरोधी, जमींदार भाजपा..।”