इंडिया गठबंधन के लिए एक और खुशखबरी, कांग्रेस व आप दिल्ली, गुजरात, हरियाणा में साथ चुनाव लड़ने को तैयार, जल्द हो सकती है घोषणा

  • राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में सीट बंटवारे को लेकर शरद पवार से की बात

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच लोकसभा चुनावों को लेकर गठबंधन की घोषणा के एक दिन बाद इंडिया गठबंधन के लिए तीन अन्य राज्यों के लिए सुखद सूचना आ रही है। जानकारी मिल रही है कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) दिल्ली, गुजरात और हरियाणा में मिलकर चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं तथा दोनों दल जल्द ही सीट बंटवारे पर घोषणा कर सकते हैं।

Mahendragarh: Congress leader Rahul Gandhi greets supporters as he arrives to address a public meeting at Khel Parisar Ground in Haryana’s Mahendragarh, on Oct 18, 2019. (Photo: IANS)

सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उधर, कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे दिवंगत अहमद पटेल के पुत्र फैसल पटेल ने कहा है कि अगर गुजरात की भरूच लोकसभा सीट आम आदमी पार्टी को दी जाती है तो वह और पार्टी के कार्यकर्ता आप उम्मीदवार का सहयोग नहीं करेंगे। इस सीट पर फैसल और उनकी बहन मुमताज कांग्रेस की तरफ से टिकट के दावेदार माने जा रहे हैं।

सूत्रों ने बताया कि दोनों दलों के बीच दिल्ली और कुछ अन्य राज्यों में सीट बंटवारे को लेकर बातचीत अंतिम चरण में है तथा दोनों पक्ष जल्द ही इस बारे में घोषणा कर सकते हैं।

सूत्रों के अनुसार, दोनों दलों ने इसे लेकर सहमति जता दी है कि कौन-कौन सी सीट पर कौन दल चुनाव लड़ेगा।

आप से जुड़े सूत्रों ने बताया कि आप दक्षिणी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, उत्तर पश्चिमी दिल्ली और नयी दिल्ली लोकसभा सीट पर उम्मीदवार उतारेगी, जबकि कांग्रेस चांदनी चौक, पूर्वी दिल्ली और उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट पर चुनाव लड़ेगी।

गठबंधन की संभावना के बारे में पूछे जाने पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा हैं। यह गठबंधन न सिर्फ दिल्ली, बल्कि पूरे देश में मजबूती के साथ लड़ेगा।’’

राष्ट्रीय राजधानी में सात लोकसभा सीट हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में सभी सीट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जीती थीं।

सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस ने आप को हरियाणा में एक और गुजरात में दो सीट देने का फैसला किया है।

उन्होंने बताया कि हरियाणा में आप गुरुग्राम या फरीदाबाद में से किसी एक सीट पर चुनाव लड़ सकती है, जबकि गुजरात में भरूच और भावनगर लोकसभा सीट आप के हिस्से में जा सकती है।

अहमद पटेल के बेटे का विद्रोह

अहमद पटेल के पुत्र फैसल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘यदि अगले लोकसभा चुनाव में गठबंधन के तहत भरूच लोकसभा सीट आप को दी जाती है, तो न तो मैं और न ही कांग्रेस पार्टी के कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ता आप पार्टी के उम्मीदवार का समर्थन करेंगे।’’

आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा था कि गठबंधन पर बातचीत में देरी हो रही है। उन्होंने अगले एक या दो दिनों में ताजा घटनाक्रम का संकेत भी दिया था।

इस महीने की शुरुआत में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक ने गोवा में बेनौलीम विधायक वेन्जी वीगास को दक्षिण गोवा लोकसभा सीट से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया था।

उन्होंने आप विधायक चैतर वसावा को भरूच लोकसभा सीट से और विधायक उमेशभाई मकवाना को भावनगर सीट से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया था।

इससे पहले, पार्टी ने असम में अपने तीन लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा की थी। डिब्रूगढ़ से मनोज धनोवर, गुवाहाटी से भाबेन चौधरी और सोनितपुर से ऋषिराज को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की थी।

महाराष्ट्र में भी बात आगे बढ़ी

महाराष्ट्र में सीट बंटवारे को लेकर राहुल गांधी और शरद पवार के बीच हुई बातचीत: जयंत पाटिल

इस बीच मुंबई से सूचना आ रही है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में सीट बंटवारे को लेकर बातचीत की है। राकांपा (शरद पवार गुट) की राज्य इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने वीरवार को यह जानकारी दी।

इससे पहले लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला ने कहा था कि महाविकास अघाडी (एमवीए) के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर चर्चा अंतिम चरण में है और अंतिम फैसले की घोषणा 27 और 28 फरवरी को गठबंधन की बैठक के बाद की जाएगी।

पाटिल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘पवार और राहुल गांधी ने फोन पर बातचीत की है।’’

एमवीए में कांग्रेस, राकांपा (शरदचंद्र पवार), शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी शामिल है।

पाटिल ने यह भी कहा कि संगठन से जुड़े मुद्दों के अलावा सीट बंटवारे को लेकर उन्होंने बृहस्पतिवार को पवार से मुलाकात की।