मुक्तिबोध जयंती पर हिंदी विभाग में विचार गोष्ठी का आयोजन

मुक्तिबोध जयंती पर हिंदी विभाग में विचार गोष्ठी का आयोजन

अंबिकापुर। होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज, अंबिकापुर के हिंदी विभाग द्वारा प्रसिद्ध प्रगतिशील कवि गजानन माधव मुक्तिबोध की जयंती के उपलक्ष्य में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज की उप प्राचार्य डॉ. सि. मंजू टोप्पो ने की।

कार्यक्रम का शुभारंभ औपचारिक स्वागत एवं परिचय के साथ हुआ। नेहा एक्का (एम.ए. तृतीय सेमेस्टर) ने “मुक्तिबोध का जीवन एवं रचना संसार” विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। इसके पश्चात अनिमा कुमारी (एम.ए. तृतीय सेमेस्टर) ने “मुक्तिबोध की लंबी कविता ‘अंधेरे में’ : स्वप्न और आत्मसंघर्ष” विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मुक्तिबोध की कविता ‘अंधेरे में’ में आत्मसंघर्ष बहुआयामी है, जिसमें तत्व, अभिव्यक्ति और दृष्टि-विकास का समावेश है।

पूजा प्रजापति ने मुक्तिबोध की कविता का भावपूर्ण पाठ किया। विभागाध्यक्ष डॉ. मृदुला सिंह ने मुक्तिबोध के जीवन-संघर्ष और रचना प्रक्रिया पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि मुक्तिबोध का साहित्य आज भी हमारे सामाजिक और वैचारिक परिवेश को दिशा देता है। कार्यक्रम के अंत में भुवनेश्वरी( एम. ए. तृतीय सेमेस्टर) ने आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संयोजन एम.ए. तृतीय सेमेस्टर (हिंदी) की छात्राओं ने किया।

इस अवसर पर विभाग की सहायक प्राध्यापिक डॉ. पूजा नाग, सुश्री कविता एक्का, सुश्री सुमन भगत तथा हिंदी साहित्य की छात्राएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *