जनवादी लेखक संघ,हरियाणा की बैठक में राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होने पर चर्चा
जनवादी लेखक संघ, हरियाणा तथा राष्ट्रीय सम्मेलन में जाने वाले डेलिगेट साथियों की संयुक्त ऑनलाइन मीटिंग गूगल मीट पर आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता राज्य अध्यक्ष जयपाल ने की तथा संचालन राज्य सचिव सरदानन्द राजली ने किया।
बैठक में आगामी राष्ट्रीय सम्मेलन हेतु यात्रा व अन्य व्यवस्थाओं पर विचार-विमर्श किया गया तथा विस्तृत योजना बनाई गई। निर्णय अनुसार, हरियाणा के सभी डेलिगेट साथी दिनांक 18 सितम्बर को दिल्ली हज़रत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर एकत्रित होंगे।
रोहतक जिले से 5 डेलिगेट एवं 8 नाटक कलाकार दोपहर वाली ट्रेन से प्रस्थान करेंगे। शेष सभी साथी शाम 7:50 बजे वाली ट्रेन हज़रत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से बांदा के लिए रवाना होंगे।
सभी डेलिगेट साथियों से अनुरोध किया गया कि शाम 7:00 बजे तक स्टेशन पर अवश्य पहुंच जाएं।
बैठक में जलेस केंद्र की ओर से सुधीर सिंह भी शामिल हुए। उन्होंने बताया कि बांदा रेलवे स्टेशन से लगभग 4 किमी दूरी पर स्थित गांव बड़ोखर खुर्द (जिला बांदा, उत्तर प्रदेश) में साथी प्रेम सिंह की बगिया में राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन होगा। उन्होंने जानकारी दी कि सम्मेलन स्थल पर डिस्पोज़ल सामग्री वर्जित रहेगी, पानी के कैम्पर उपलब्ध होंगे। इस लिए साथियों को अपने साथ पानी की बोतल एवं ओढ़ने के लिए एक पतली चादर अवश्य लेकर आना है।
सम्मेलन में प्रेम सिंह द्वारा की जा रही आर्गेनिक खेती से बना सादा एवं घर जैसा भोजन सभी को मिलेगा।
उन्होंने कहा कि सम्मेलन में शामिल सभी प्रतिनिधि साथी मेज़बान भी हैं और मेहमान भी—हम सब एक साथ हैं।
बैठक में यह भी तय हुआ कि सभी डेलिगेट साथी जिला-वार संगठित होकर जाएंगे तथा बांदा में हरियाणा के डेलिगेट प्रतिदिन अपनी बैठक व सामूहिक संवाद अवश्य करेंगे।
कुछ साथियों का सम्मेलन में जाना रद्द हो गया है, जिनमें सतीश कुमार, मैडम मंजू और राजेश दलाल शामिल हैं। इसके बावजूद हरियाणा से कुल 41 डेलिगेट एवं 8 कलाकार साथी सम्मेलन में शिरकत करेंगे।
सोमवार की मीटिंग में विनोद सिल्ला, गुरप्रीत सिंह, वज़ीर सिंह, कुलदीप सिंह, प्रमोद ग़ौरी, मैडम मनीषा, मंगतराम शास्त्री, मास्टर रोहतास, सुशीला बहबलपुर, डॉ. आर. एस. दहिया, राममेहर कमेरा, मनजीत भावड़िया, मैडम भारती, दीपक वोहरा, सतीश नरवाना, अनुपम शर्मा, बलवान नैन, ऋतु रुत, करनैल चंद, भगवंत सेठ्ठी, तनवीर जाफरी, अरुण कैहरबा, मास्टर सतीश कंवारी, हैप्पी सिंह सहित अनेक साथियों ने सक्रिय भागीदारी की।