जनता विपक्ष होती है!
-मंजुल भारद्वाज
जब सरकार
देश को रसातल में
गर्क कर रही हो
तब जनता विपक्ष होती है
जब सरकार
लोगों को मार रही हो
तब जनता विपक्ष होती है
जब सरकार दलाल हो
पूंजीपतियों की
तब जनता विपक्ष होती है
जब सरकार को
जनता से कोई सरोकार
नहीं रहता
तब जनता विपक्ष होती है
जब सरकार देश को बेच दे
तब जनता विपक्ष होती है
त्रासदी यह है कि
जनता है नहीं !
अपनी अपनी जाति
अपने अपने वर्ग
अपने अपने धर्म के
बाड़े में कैद भेड़ हैं
जनता नहीं!
देश अंधी गह्वर में है
गिद्धों का उत्सव काल है !
गिद्धों का उत्सव काल
मानवता का
सभ्यता का
मृत्युकाल होता है!