मेयर कुलभूषण गोयल ने लगाया झाड़ू और पानी से धोया गोधाम

पंचकूला।

माता मनसा देवी गोधाम में श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के चलते विशेष सफाई अभियान का शुभारंभ शुक्रवार को पंचकूला के महापौर एवं पंचकूला गौशाला ट्रस्ट के प्रधान कुलभूषण गोयल ने किया। गोधाम एवं आसपास के क्षेत्र में स्वयंसेवकों द्वारा झाड़ू लगाकर पानी से धोया गया। तीन दिन तक रोजाना अतिरिक्त स्वयंसेवक अपनी सेवाएं देंगे। कुलभूषण गोयल ने बताया कि गोधाम की सफाई से करने के लिए सुबह से विभिन्न समितियों के कार्यकर्ता एकत्रित होते हैं। इसके बाद टीम बनाकर गोधाम के आसपास फैले कचरे व प्लास्टिक, पेड़ों के सूखे पत्तों समेत सूखे फूल मालाएं जैसे अनुपयोगी वस्तुओं को उठाकर फेंक रहे हैं। गोधाम भगवा रंग में रंगने की तैयारी है। गोधाम के कोने-कोने को साफ किया जा रहा है। ताकि 22 जनवरी को गोधाम आकर्षक व भव्य नजर आए। बताया जाता है कि ऐसा करने से स्थान की पवित्रता बनी रहती है और सकारात्मकता भी बनी रहती है। गोधाम में पूजा के दौरान मुख्य रूप से दीपक भी जलाए जाएंगे। हर धर्म की अपनी-अपनी मान्यताएं और अपना धार्मिक स्थान होता है, जहां उस धर्म के अनुयायी अपने देवता की पूजा करते हैं। हिंदू धर्म में मंदिर में जाकर पूजा करेंगे। इसके साथ ही लोग घर में मंदिर भी बनवाकर भगवान की पूजा करते हैं।

कुलभूषण गोयल ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा दिवस के उपलक्ष में 22 जनवरी को सुबह 10 बजे हवन यज्ञ होगा। उसके बाद बड़ी स्क्रीन पर अयोध्या का लाइव प्रसारण किया जाएगा और दोपहर 1.30 बजे अल्पाहार वितरित किया जाएगा। शाम 5 बजे 11000 दीपों से देव दीपावली मनाई जाएगी। कुलभूषण गोयल ने बताया कि इस देव दीपावली में हजारों लोगों के पहुंचने की संभावना है। उनके लिए अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई है। इस अवसर पर जीवन प्रबंधन गुरु पंडित विजय शंकर मेहता उज्जैन वालों द्वारा श्री राम कथा सुनाई जाएगी। कार्यक्रम के समापन पर रात्रि भोज वितरित किया जाएगा। कुलभूषण गोयल ने लोगों से अधिक से अधिक कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की। इस अवसर पर महापौर कुलभूषण गोयल के साथ पार्षद सुनीत सिंगल, भूपिंद्र गोयल, दीपक बंसल, तेजपाल गुप्ता, सुरिंदर सिंगला, संजय जैन, सुरेंद्र गोयल, विनीत जैन, रुपाली जैन, राकेश गोयल, डीपी सिंगला, तरसेम लाल, अजय जैन, अमित गुप्ता, राकेश कुमार, मेघराज, परमिंदर ढींगरा, दीपक गुप्ता, वृषभान गर्ग उपस्थित रहे।