ऑल इंडिया एनपीएस एम्प्लाइज फेडरेशन (AINPSEF) की राष्ट्रीय बैठक सम्पन्न

ऑल इंडिया एनपीएस एम्प्लाइज फेडरेशन (AINPSEF) की राष्ट्रीय बैठक सम्पन्न

01 अक्टूबर 2025 को देशभर में सोशल मीडिया के द्वारा होगा अनोखा विरोध प्रदर्शन

9 नवंबर 2025 को राजधानी दिल्ली में NPS UPS के खिलाफ राष्ट्रीय विराट विरोध प्रदर्शन एवं सम्मेलन का ऐलान

नई दिल्ली। ऑल इंडिया एनपीएस एम्प्लाइज फेडरेशन (AINPSEF) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मंजीत सिंह पटेल के नेतृत्व में बुधवार को ऑनलाइन माध्यम से राष्ट्रीय संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में देशभर के 45 संगठनों के प्रतिनिधियों ने सहभागिता की। कश्मीर से तमिलनाडु और गुजरात से अरुणाचल तक के प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक उपस्थिति दर्ज कराई, जिससे संगठन की राष्ट्रीय एकजुटता और प्रतिबद्धता स्पष्ट रूप से दिखाई दी।

AINPSEF प्रवक्ता अंकुर त्रिपाठी ‘विमुक्त’ ने बताया कि बैठक में पुरानी पेंशन बहाली (OPS) के लिए अब तक किए गए प्रयासों की समीक्षा की गई और आगामी संघर्ष रणनीति पर गहन विचार-विमर्श हुआ। बैठक के अंत में दो ऐतिहासिक निर्णय सर्वसम्मति से लिए गए।

पहला, 01 अक्टूबर 2025 को UPS/NPS राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन*इस दिन देशभर में रचनात्मक विरोध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें—• ट्विटर कैंपेन, मानव श्रृंखला निर्माण, “NPS/UPS से स्वतंत्रता” के प्रतीक गुब्बारे उड़ाना जैसे कार्यक्रम शामिल होंगे।

दूसरा, 09 नवम्बर 2025 को दिल्ली में राष्ट्रीय अधिवेशन एवं विराट विरोध प्रदर्शन

विशेष रूप से, 9 नवम्बर जिसे विश्व स्वतंत्रता दिवस के रूप में भी जाना जाता है, इस दिन का आयोजन NPS/UPS से मुक्ति के संकल्प को और अधिक सार्थक बनाएगा।

प्रवक्ता ने कहा कि बैठक में यह संदेश स्पष्ट हुआ कि देशभर के एनपीएस कर्मचारी अब पूरी तरह एकजुट हैं और OPS बहाली तक यह संघर्ष लगातार और निर्णायक रूप से जारी रहेगा।