लाखों कर्मचारियों ने यूपीएस पर पीएम को लिखा रोष पत्र

ओपीएस या एनपीएस का विकल्प देने की मांग दोहराई

यूनिफाइड पेंशन स्कीम #UPS पर माननीय प्रधानमंत्री जी को देश के लाखों कर्मचारियों की तरफ से आधिकारिक रोष पत्र लिखा गया और उनसे इस मामले में सभी कर्मचारियों को #OPS यानी पुरानी पेंशन का विकल्प प्रदान करने की मांग फिर से दोहराई।

एआईएपीएसईएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत सिंह पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे गए पत्र को सोशल मीडिया अकाउंट एक्स ट्वीटर पर जारी करते हुए इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि  जिस तरह डेथ और डिसएबिलिटी के केस में सभी कर्मचारियों को पेंशन के लिए #NPS या #OPS में से किसी भी विकल्प को चुनने की आजादी दी गई है, उसी आधार पर सभी कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति/स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति/अनिवार्य सेवानिवृत्ति पर भी इस विकल्प को देने का प्रावधान करने की मांग पत्र में की गई है ताकि सभी कर्मचारी अपने हिसाब से अपने लिए #NPS या #OPS में से किसी को भी चुन सकें। अगर कर्मचारी #OPS को चुनेंगे तो सरकार का हिस्सा सरकार को वापस चला जाएगा और कर्मचारी अंशदान, ब्याज सहित कर्मचारी को। इससे सरकार को भी फायदा होगा और कर्मचारी को भी। जिस राज्य में जितने साल की नौकरी पर जितनी पेंशन होगी, उस कर्मचारी को उसी हिसाब से पेंशन मिल जाएगी। सरकार को भी हर साल कई लाख करोड़ रुपए वापस मिल सकेंगे।