कर्मचारियों का सिंहनाद, कर्मचारी अंशदान की वापसी के बिना यूपीएस स्वीकर नहीं

पुणे में आयोजित सम्मेलन में कर्मचारी नेता गरजे, की कई घोषणाएं

चंडीगढ़। स्वतंत्र रक्षा कामगार यूनियन ने पुणे की फैक्ट्री में सम्मेलन का आयोजन किया था। एनपीएस, यूपीएस, ओपीएस (न्यू पेंशन स्कीम, यूनिफाइड पेंशन स्कीम और ओल्ड पेंशन स्कीम) परिसंवाद के नाम से सम्मेलन आयोजित किया गया था। जिसमें कर्मचारियों ने घोषणा की कि कर्मचारी अंशदान की वापसी के बिना यूपीएस स्वीकर नहीं करेंगे।

सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल आल इंडिया एनपीएस एम्प्लाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत सिंह पटेल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (ट्वीटर) पर लिखा है कि कार्यक्रम में यूपीएस को लेकर स्पष्ट राय तय हुई कि कर्मचारी अंशदान की ब्याज सहित पूर्ण वापसी के बिना यूपीएस स्वीकार नहीं करेंगे। इसके साथ ही 50 प्रतिशत पेंशन के लिए सरकार को 20 वर्ष की सेवा को ही आधार मानना पड़ेगा।

पटेल ने बताया कि कामगार यूनियन के अध्यक्ष एपी शिंदे और महासचिव आतिश व जीपी गायकवाड़ ने सम्मेलन में कर्मचारियों के हित में आल इंडिया एनपीएस एणअप्लाइज फेडरेशन को सहयोग का वादा किया और आधिकारिक संबद्धता की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो बहुत जल्द ही आठवें पे कमीशन के गठन को लेकर बड़े प्रदर्शन की रूपरेखा भी तैयार की जाएगी।