पंजाब की तीरंदाज प्रणीत और सिमरन ने एशिया कप में जीते 5 पदक

  • आयरलैंड पर बड़ी जीत के साथ प्रो. हाकी लीग में भारतीय टीम तीसरे स्थान पर
  • ध्रुव कपिला ने युगांडा इंटरनेशनल चैलेंज में पुरुष डब्लज का खिताब जीता
  • खेल मंत्री मीत हेयर ने विजेता खिलाडिय़ों को दी मुबारकबाद


चंडीगढ़। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पंजाब के खिलाडिय़ों द्वारा दिन-ब-दिन दिखाए जा रहे बढ़िया प्रदर्शन की बदौलत ही पंजाब के खिलाडिय़ों ने तीरंदाजी, हाकी और बैडमिंटन में बड़ी सफलता हासिल की है।


बगदाद (इराक) में चल रहे तीरंदाजी के एशिया कप में पंजाब की दो तीरंदाजों सिमरनजीत कौर और प्रणीत कौर ने तीन स्वर्ण और दो रजत पदक जीते। अबोहर की सिमरनजीत कौर ने मिक्स टीम और महिलाटीम में दो स्वर्ण पदक और व्यक्तिगत वर्ग में एक रजत पदक जीता। इसी तरह मानसा की प्रणीत कौर ने कंपाउंड के व्यक्तिगत वर्ग में स्वर्ण और कंपाउंड की टीम वर्ग में रजत पदक जीता।


हॉकी खेल में चल रही एफ.आई.एच. प्रो हाकी लीग के भारतीय लैग के आखिरी मैच में भारत ने आयरलैंड को 4-0 से हरा दिया।