ईडी ने टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा को ‘फेमा’ मामले में नया समन जारी किया

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तृणमूल कांग्रेस नेता एवं लोकसभा से निष्कासित सदस्य महुआ मोइत्रा को विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के उल्लंघन से जुड़े मामले में एक नया समन जारी किया है।

सूत्रों ने यह जानकारी दी।ईडी ने मोइत्रा (49) के सोमवार को उसके समक्ष उपस्थित नहीं होने पर फिर से समन जारी किया है।

सूत्रों ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस नेता को पेश होने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है, क्योंकि उन्होंने एजेंसी के समक्ष गवाही देने में अपनी असमर्थता जताई थी।मोइत्रा की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है।ईडी मोइत्रा के उपस्थित होने पर उनसे ‘फेमा’ के प्रावधानों के तहत पूछताछ करना और उनके बयान दर्ज करना चाहती है।

सूत्रों ने कहा कि एक ‘अनिवासी-बाहरी (एनआरई) खाते से संबद्ध लेन-देन एजेंसी की निगरानी में है। इसके अलावा, इस खाते में विदेशों से भी कुछ धन प्राप्त हुए हैं और रकम का हस्तांरण हुआ है।

‘एनआरई’ खाता एक बचत खाता है, जिसमें विदेशी मुद्रा में हुई आय जमा की जा सकती है और खाते में रखे गए धन को अपने निवास के देश में मुक्त रूप से वापस भेजा जा सकता है। ये भारतीय मुद्रा वाले खाते होते हैं जिसका मतलब है कि इसमें जमा की गई सभी धनराशि भारतीय रुपये के रूप में रखी जाती है।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) भी मोइत्रा के खिलाफ जांच कर रहा है। यह एजेंसी लोकपाल की अनुशंसा पर मोइत्रा के खिलाफ आरोपों की प्राथमिक जांच कर रही है।

भाजपा सांसद निशिकांत दूबे ने मोइत्रा पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उपहारों के एवज में कारोबारी दर्शन हिरानंदानी की ओर से अडाणी समूह और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाना बनाने के लिए लोकसभा में प्रश्न पूछे।

दूबे ने मोइत्रा पर मौद्रिक लाभ के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा को जोखिम में डालने का भी आरोप लगाया है।हालांकि, मोइत्रा ने दावा किया है कि उन्हें निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि उन्होंने अडाणी समूह के सौदों पर सवाल उठाये थे।