श्री आनंदपुर साहिब, तलवंडी साबो और अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल गलियारे को ‘पवित्र शहर’ घोषित



शराब-मीट-तंबाकू की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध; ऐसे होंगे विकसित…
श्री आनंदपुर साहिब (रोपड़)। पंजाब सरकार ने श्री आनंदपुर साहिब, तलवंडी साबो और अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल गलियारे को ‘पवित्र शहर’ का दर्जा दे दिया है।
इन तीनों पवित्र स्थानों में शराब, मीट और तंबाकू की बिक्री पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई है । यह घोषणा मुख्यमंत्री भगवंत मान ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में बुलाए गए ऐतिहासिक विशेष विधानसभा सत्र के बाद की।
यह पहला अवसर था जब पंजाब विधानसभा का सत्र चंडीगढ़ से बाहर, किसी धार्मिक स्थल—श्री आनंदपुर साहिब—में आयोजित किया गया।
सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में तीन तख्त मौजूद हैं और इसलिए इन तीनों नगरों को पवित्र शहर का दर्जा देते हुए इनके विकास के लिए विशेष फंड की व्यवस्था की जाएगी।
पवित्र शहर बनने के बाद यहां स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने पर विशेष बल दिया जाएगा। आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने कहा कि करोड़ों लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गई है।
उन्होंने कहा कि इन शहरों में अब किसी भी तरह का नशा, शराब या तंबाकू का कारोबार नहीं चल सकेगा, जिससे आने वाली पीढ़ियों को शुद्ध और पवित्र वातावरण मिलेगा।
सत्र के दौरान विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा और बीजेपी विधायक अश्विनी शर्मा ने भी अपनी बात रखी। बाजवा ने कहा कि पंजाबियों को खुद अपने हितों की रक्षा करनी होगी, जबकि अश्विनी शर्मा ने गुरु तेग बहादुर जी की शहादत को सनातन और मानवता के लिए सबसे बड़ा बलिदान बताया।
सरकार का यह कदम न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से अहम है, बल्कि सामाजिक सुधार, व्यसन मुक्त समाज और आध्यात्मिक पर्यटन के विस्तार की दिशा में भी बड़ी पहल माना जा रहा है।
