सदन में गूंजा मुख्यमंत्री को अलाट 4 कोठियों का मामला

  • आप के मंत्रियों को अलाट कोठियों में रह रहा कोई ओरः बाजवा

चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के छठे कामकाजी दिन सोमवार को मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने मुख्यमंत्री को अलाट की गई चार कोठियां और सेक्टर 39 स्थित सर्किट हाउस में कैबिनेट मंत्रियों की कोठियों पर अवैध कब्जे का मुद्दा उठाया। हालांकि यह मामला प्रश्नकाल के दौरान पटियाला से आप विधायक अजीत पाल कोहली ने उठाते हुए पटियाला में सरकारी इमारतों पर अतिक्रमण पर कार्रवाई के बारे में पूछा था। लेकिन चंडीगढ़ में ऐसे मामलों का उल्लेख करते हुए नेता प्रतिपक्ष प्रताप बाजवा ने सरकार को घेर लिया।
सदन में प्रताप बाजवा ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को एक सरकारी आवास आवंटित किया जाता है लेकिन कांग्रेस सरकार के समय में कैप्टन अमरिंदर सिंह को दो आवास आवंटित किए गए थे और अब मुख्यमंत्री भगवंत मान के नाम पर चार आवास आवंटित किए गए

हैं लेकिन उनमें रहता कोई ओर है। इसके साथ ही बाजवा ने सेक्टर 39 सर्किट हाउस में कैबिनेट मंत्रियों की चार को‌ठियों का मामला उठाते हुए कहा कि इसकी जांच की जाए कि इन क‌ोठियों में कौन रहता है और कोठियां किसके नाम पर अलाट हैं। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ को इसकी जांच शीर्ष स्तर से शुरू करानी चाहिए।


इससे पहले आप विधायक कोहली के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने कहा कि 10 सरकारी इमारतों पर अवैध कब्जे हैं, जिनमें से 9 पर कानूनी कार्यवाही चल रही है और एक को नोटिस जारी किया गया है।

इस दौरान उन्होंने पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के सरकारी आवास का जिक्र करते हुए कहा कि जब उन्होंने सेक्टर-2 स्थित सरकारी आवास छोड़ा तो एक डाइनिंग टेबल, 10 डाइनिंग कुर्सियां, एक सर्विस ट्रॉली और एक सोफा गायब था।