हम लड़ेंगे जिंदगी की आखिरी सांस तक

हम लड़ेंगे जिंदगी की आखिरी सांस तक

       मुनेश त्यागी

 

तुम छीन सकते हो हमारी जमीन

जला सकते हो हमारे घरबार

लगा सकते हो पाबंदी हमारी जुबान पर

फेल कर सकते हो हमें इम्तिहानों में

ब्लैक लिस्टेड करके निकाल सकते हो कॉलेज से

हम नहीं करेंगे अन्तिम सांस तक समझौता

शोषण जुल्म अन्याय भ्रष्टाचार और मक्कारी से

हम लड़ेंगे जिंदगी की आखिरी सांस तक।

 

लगा सकते हो पाबंदी यूनियन बनने पर

करा सकते हो हमें जिला बदर

फंसा सकते हो हमें झूठे मुकदमों में

करा सकते हो गिरफ्तार झूठे आरोप लगाकर

भिजवा सकते हो हमें जेल की सीखचों के पीछे

आंख और कान खोलकर सुनते जाना

तुम नहीं डरा सकते हो हमें

हम लड़ेंगे जिंदगी की आखिरी सांस तक।

 

तुम ले सकते हो तारीख पर तारीख

खींच सकते हो मुकदमे को लंबा

लगा सकते हो झूठे आरोप हम पर

हम बताएंगे खुलकर जज को,,,,

तुम्हारे कानून विरोधी कारनामों की दास्तां

तुम्हारे द्वारा मजदूरों का खून चूसने की कहानी

तुम नहीं डरा सकते हो हमें

लड़ेंगे हम जिंदगी की आखिरी सांस तक।

 

हम जोड़ेंगे जनता को

मिलेंगे छात्रों नौजवानों से

जाएंगे मजदूर किसानों में

लामबंद करेंगे सारी जनता को

बजाएंगे बिगुल सबके कल्याण का

फैहराएंगे परचम मुक्ति और इंकलाब का

करेंगे मांग सबको रोटी कपड़ा ओ मकान की

करेंगे मांग भाईचारे से भरे एकजुट जहान की।

तुम नहीं डरा सकते हो हमें

हम लड़ेंगे जिंदगी की आखिरी सांस तक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *