सोशल मीडिया ‘एक्स’ ने पोस्ट ब्लाक करने के भारत सरकार के आदेश पर जताई असहमति

  • केंद्र ने किसानों के प्रदर्शनों से जुड़े 117 खातों पर प्रतिबंध लगाने का दिया है आदेश
  • ‘एक्स’ के बयान के बाद कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ जताई तीखा प्रतिक्रिया, कहा- लोकतंत्र की हत्या की जा रही है

नई दिल्ली। कांग्रेस ने किसानों के विरोध प्रदर्शन से जुड़े खाते और पोस्ट ‘ब्लॉक’ करने के भारत सरकार के आदेश से सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ द्वारा असहमति जताने के बाद वीरवार को केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ ने किसानों के विरोध प्रदर्शन से जुड़े खाते और पोस्ट ‘ब्लॉक’ करने के भारत सरकार के आदेश से वीरवार को असहमति जताई और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का आह्वान किया।

एक्स’ ने पोस्ट में कहा कि भारत सरकार ने शासकीय आदेश जारी किए हैं जिसके तहत एक्स को विशिष्ट खातों और पोस्ट्स पर कार्रवाई करने की आवश्यकता है जो अच्छे-खासे जुर्माने और कारावास की सजा हो सकती है।

एक्स ने कहा कि आदेश का अनुपालन करते हुए हम केवल भारत में ही इन खातों और पोस्ट्स पर रोक लगाएंगे, हालांकि, हम इन कार्रवाइयों से असहमत हैं और हमारा मानना है कि ये पोस्ट अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के दायरे में आनी चाहिए।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए आरोप लगाया कि लोकतंत्र की हत्या की जा रही है।सूत्रों ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने गृह मंत्रालय के अनुरोध पर किसानों के विरोध प्रदर्शन से जुड़े 177 सोशल मीडिया खातों और वेब लिंक को अस्थायी रूप से ‘ब्लॉक’ करने का आदेश दिया है।