एनपीएस से सबसे ज्यादा नुकसान रिटायर रेलवे रनिंग स्टाफ का होगाः मनजीत सिंह पटेल

ट्विटर पर पोस्ट डालकर सरकारी कर्मचारियों से 17 नवंबर को जंतर-मंतर की रैली में पहुंचने का किया आह्वान

नई दिल्ली। नेशनल मिशन फार ओल्ड पेंशन स्कीम भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह पटेल ने कहा कि एनपीएस से सबसे ज्यादा नुकसान रेलवे के रनिंग स्टाफ जैसे लोको पायलट असिस्टेंट लोको पायलट गार्ड आदि को होगा, जिन्हें रिटायरमेंट, स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति अनिवार्य सेवानिवृत्ति पर 50 प्रतिशत की जगह अंतिम बेसिक सैलरी का लगभग 77 फीसदी पेंशन मिलती थी।

अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर एक पोस्ट में डा मनजीत ने लिखा है कि इन कर्मचारियों को पेंशन देने के समय इनकी बेसिक सैलरी को 55 फीसदी बढ़ाने का प्रावधान था। इनकी नौकरी बहुत कठिन होती है, ट्रेनें 24-24 घंटे लेट हो जाती हैं, जान जोखिम में रहती है। ये लोग हफ्ते हफ्ते घर नहीं पहुंच पाते।

नेशनल मिशन फार ओल्ड पेंशन स्कीम भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सरकार को सोचना चाहिए कि बिना ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) इनकी सामाजिक, आर्थिक सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी।

इसलिए 17 नवंबर को एक बार फिर एनपीएस से आच्छादित सरकारी कर्मचारी नेशनल मिशन फार ओल्ड पेंशन स्कीम भारत के बैनर तले जंतर-मंतर पर विशाल रैली के द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी से ओपीएस की मांग करने जा रहे हैं।