पंजाब सरकार ने आईएएस अधिकारी परमपाल कौर सिद्धू के इस्तीफे पर कोई आपत्ति नहीं जताई

चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने आईएएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा) अधिकारी और बठिंडा सीट से भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) उम्मीदवार परमपाल कौर सिद्धू के इस्तीफे पर कोई आपत्ति नहीं जताई है।

इससे कुछ की दिन पहले सरकार ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) के उनके अनुरोध को अस्वीकार कर दिया था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार ने केंद्र को पत्र लिखकर सिद्धू का इस्तीफा स्वीकार करने पर कोई आपत्ति नहीं होने के बारे में जानकारी दी है। केंद्र सरकार का कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) किसी आईएएस अधिकारी का इस्तीफा स्वीकार करता है।

इस घटनाक्रम को सिद्धू के लिए राहत के तौर पर देखा जा रहा क्योंकि उन्हें बठिंडा संसदीय क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल करना है। इस निर्वाचन क्षेत्र में एक जून को मतदान होगा।

बहरहाल उन्हें वीआरएस योजना के तहत लाभ नहीं मिलेगा।

सिद्धू ने आठ मई को आईएएस से अपना इस्तीफा दे दिया।

सिद्धू ने कहा, ‘‘किसी भी भ्रम की स्थिति से बचने के लिए मैंने अपना इस्तीफा दे दिया है। मैंने सुना है कि इसे स्वीकार कर लिया गया है।’’