पंजाब के सरकारी स्कूलों में 15 दिसंबर से बच्चों की ऑनलाइन हाजिरी : शिक्षा मंत्री

  • बैंस ने कहा, 12 दिसंबर तक सभी तैयारियां पूरी करें

 

पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने आदेश दिए हैं कि राज्य के सरकारी स्कूलों में आगामी 15 दिसंबर  से विद्यार्थियों की ऑनलाइन हाजिरी लगाई जाए। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इस सम्बन्धी आदेश जारी करते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि विद्यार्थियों की ऑनलाइन हाजिऱी सम्बन्धी सभी तैयारियां 12 दिसंबर तक पूरी कर ली जाएं।
उन्होंने कहा कि स्कूल से अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों को एस.एम.एस. द्वारा हाजिरी संबंधी जानकारी मिल सकेगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि पंजाब के सरकारी स्कूलों को विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा प्रयास आरंभ किए गए हैं।