रोहतक/जसिया।
पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के 10 साल के शासन में हुए विकास कार्यों से कांग्रेस में बौखलाहट है। बौखलाई हुई कांग्रेस अब झूठे सपने बेचने का प्रयास कर रही है, लेकिन जनता कांग्रेस द्वारा दिखाए जा रहे झूठे सपनों पर कभी विश्वास नहीं करेगी। पूर्व सीएम ने कहा कि भाजपा ने 10 सालों में विकास के इतने काम किए हैं जितने कांग्रेस 55 सालों में भी नहीं कर पाई। मनोहर लाल रविवार को रोहतक लोकसभा के किलोई विधानसभा के गांव जसिया में विजय संकल्प रैली को संबोधित कर रहे थे।
मनोहर लाल ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने हरियाणा में विकास के काफी काम किए हैं। रोहतक लोकसभा क्षेत्र में भी बिना भेदभाव के विकास के काम हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमने जो वादा किया था उसे पूरा किया है। मनोहर लाल ने कहा कि दस साल के शासनकाल में एनसीआर में पड़ने वाले सोनीपत, रोहतक, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद आदि शहरों में काफी उद्योग लगे हैं। उन्होंने दावा किया कि रोहतक, सोनीपत को विकास के मामले में गुरुग्राम से पीछे नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि खरखौदा में मारूति का प्लांट लगा है, उसमें भी 10 हजार युवाओं को काम मिलेगा। मनोहर लाल ने कहा कि हमारी सरकार ने हरियाणा में ऐसा वातावरण तैयार किया है कि देश दुनिया के उद्योगपति हरियाणा में अपना उद्योग लगाने की इच्छा रखते हैं। कांग्रेस पर तंज कसते हुए मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों में सौदबाजी होती थी। कांग्रेस का एजेंडा था आए हो तो क्या लेकर आए हो और जा रहे हो तो क्या देकर जाओगे?
पूर्व सीएम ने कहा कि भाजपा ने कांग्रेस की सौदेबाजी को खत्म कर पारदर्शी शासन व्यवस्था दी है। मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा-370 को खत्म किया। मोदी के नेतृत्व में राममंदिर बना। जनता से सवाल करते हुए मनोहर लाल ने कहा कि ये काम कांग्रेस की सरकारें कभी कर सकती थी क्या? कांग्रेस नेताओं के बारे में बोलते हुए मनोहर लाल ने कहा कि इनमें ना संस्कार है और ना ही इन लोगों को हिसाब- किताब आता है। कांग्रेस के नेता सिर्फ झूठ बोलने में ही माहिर है और चुनाव जीतने के लिए झूठ बोल रहे हैं कि हम गरीबी हटाएंगे।
मनोहर ने कहा कि इससे पहले इंदिरा गांधी गरीबी हटाने का झूठा नारा देकर सत्ता में आई थी और अब कांग्रेस के लोग झूठ बोल रहे हैं कि गरीब महिलाओं और युवाओं के खातों में एक-एक लाख रुपये भेजेंगे। पूर्व सीएम मनोहर लाल ने भूपेंद्र हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि पिछली बार तो बापू-बेटे ने एक साथ हार का स्वाद चखा, जिसका मलाल उनको अब तक है। इस बार सिर्फ बेटे की हार का मलाल बापू को रहेगा। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश का युवा काफी समझदार है और उनको पता है कि भाजपा सरकार ईमानदारी से काम करने वाली सरकार है।
रैली को संबोधित करते हुए बाबा बालकनाथ ने कहा कि 10 सालों में विकास को घर-घर तक पहुंचते सभी ने देखा है। योजनाओं को धरातल पर उतरते देखा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकारों में यह मशहूर था कि योजनाएं नेताओं और अधिकारियों के खाने कमाने का जरिया होती है, लेकिन भाजपा ने ईमानदारी से काम कर योजनाओं का लाभ घर- घर पहुंचाने का काम किया है। इस मौके पर राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश नांदल, पूर्व मंत्री कृष्ण मूर्ति हुड्डा, लोकसभा चुनाव प्रभारी राजीव जैन, संयोजक पूर्व विधायक नरेश कौशिक, जिला अध्यक्ष एडवोकेट रणवीर ढाका, प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी शमशेर सिंह खरक, महासम्पर्क अभियान प्रदेश प्रमुख नागेन्द्र शर्मा डॉ दिनेश धिलोड भारतीय कब्बड्डी के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा, वीर सिंह हुड्डा, राजेश भालौठ, जसिया के सरपंच ओमप्रकाश हुड्डा, डॉ प्रेम सिंह हुड्डा, जिला परिषद की चेयरपर्सन मंजू हुडा, जिला महामंत्री आशा शर्मा सुनील भालौठ पूर्व विधायक सरिता नारायण जिला तरुण सन्नी शर्मा के अलावा सभी जिला पदाधिकारी एवं मंडल पदाधिकारी उपस्थित रहे।