- दुनिया के सबसे मशहूर यू-ट्यूबर मिस्टर बीस्ट
- एक्स पर एक पुराना वीडियो पोस्ट किया तो अब तक 16 करोड़ से अधिक लोगों ने देखा
दुनिया के सबसे मशहूर यू-ट्यूबर मिस्टर बीस्ट ने बताया कि उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो पोस्ट कर 2.79 करोड़ रुपये ( $250,000) कमाए हैं।
इससे पहले वो कह चुके हैं कि एक्स पर कंटेंट पोस्ट करके कुछ हासिल नहीं होता क्योंकि कंपनी लोगों को अपने विज्ञापन से कमाई का बहुत छोटा हिस्सा ही शेयर करती है।
लेकिन पिछले हफ़्ते उन्होंने इस बारे में अपने राय बदलते हुए एक्स पर एक पुराना वीडियो पोस्ट किया जिसे अब तक 16 करोड़ से अधिक लोग देख चुके हैं।
बीबीसी के इमरान रहमान-जोन्स और नताली शेरमन ने यह जानकारी दी है। वे लिखते हैं कि एक्स के मालिक एलन मस्क ने अक्टूबर 2022 में कंपनी ख़रीदने के बाद उसे फ़ायदा का सौदा बनाने के लिए कई हथकंडे अपनाए हैं.
इनमें हाई प्रोफ़ाइल क्रिएटर्स के साथ विज्ञापन के रेवेन्यू शेयर करना भी शामिल है. यू-ट्यूब जैसे अन्य प्लेटफॉर्म पहले ही ऐसा करते रहे हैं.
लेकिन मस्क को योजनाएं कारगर होती नहीं दिख रही हैं क्योंकि एक्स पर ट्रैफ़िक कम होता जा रहा है.
एक्स की विज्ञापन से कमाई में भी लगातार गिरावट आ रही है क्योंकि मस्क फ़ेक न्यूज़ और हेट स्पीच के मुद्दे पर विज्ञापन देने वालों से भिड़ते रहे हैं।
कौन हैं मिस्टर बीस्ट?
इमरान रहमान-जोन्स और नताली शेरमन लिखते हैं कि मिस्टर बीस्ट का असली नाम जिमी डोनाल्डसन है। वे भारत समेत दुनिया के कई देशों में बच्चों और युवाओं में ख़ासे लोकप्रिय हैं।
यूट्यूब पर लाखों डॉलर कमाने वाले मिस्टर बीस्ट अपनी दौलत का एक हिस्सा दान कर देते हैं।
यूट्यूब पर उनके मुख्य चैनल ‘मिस्टर बीस्ट’ 23 करोड़ 40 लाख सब्स्क्राइबर हैं. उनके चार और यूट्यूब चैनल हैं।
‘मिस्टर बीस्ट 2’ के तीन करोड़ 63 लाख, ‘बीस्ट रिऐक्ट्स’ के तीन करोड़ 19 लाख, ‘मिस्टर बीस्ट गेमिंग’ के चार करोड़ 14 लाख और ‘बीस्ट फिलैन्थ्रपी’ के दो करोड़ 12 लाख सब्स्क्राइबर हैं।
इंस्टाग्राम पर मिस्टर बीस्ट के चार करोड़ 93 लाख और एक्स पर दो करोड़ 71 लाख फ़ॉलोवर हैं.
उन्होंने हाल में कहा था कि एक्स पर अगर उन्हें 100 करोड़ व्यूज़ भी मिलते हैं तो भी उनकी अच्छी कमाई नहीं होगी.
लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि वो उत्सुक हैं कि असर में उनका एक वीडियो एक्स पर आख़िर कितना कमा सकता है.
मिस्टर बीस्ट ने सोमवार को कहा ये कमाई धोखा सा लग रही है।
एक पोस्ट में उन्होंने तर्क दिया, “विज्ञापनदाताओं ने देखा कि ये वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है. उसके बाद उन्होंने इसपर पैसा लगाना शुरू कर दिया. शायद इसलिए मेरी अच्छी कमाई हो गई.”
और जैसा कि मिस्टर बीस्ट अतीत में करते आए हैं, वे इस कमाई को अनजान दस लोगों के बीच बांटने वाले हैं.
विश्लेषक भी इस बात से सहमत हैं कि अगर मिस्टर बीस्ट के अलावा कोई दूसरा होता तो इतनी कमाई नहीं होती.
डब्ल्यू मीडिया कार्स्टन वाइड कहते हैं, “उनका दावा है कि उन्होंने 2.79 करोड़ रुपये कमाए हैं. एक वीडियो के लिए ये कमाई अच्छी ख़ासी है. लेकिन इतनी कमाई के लिए आपके पोस्ट पर बेतहाशा ट्रेफ़िक आना ज़रूरी है।”
इंटरनेट की मशहूर हस्तियां जिन्हें अंग्रेज़ी में इनफ़्लूएंसर कहा जाता है, मोटी रकम कमाते रहे हैं. लेकिन ये कमाई इनफ़्लूएंसर की लोकप्रियता पर निर्भर होती है. सभी एक जैसा पैसा नहीं कमा पाते हैं।
इनकी कमाई के बारे में सार्वजनिक सूचना भी उपलब्ध नहीं होती है. माना जाता है कि इनके कंटेंट पर इंटरनेट कंपनियां स्पेशल रेट भी देती हैं।
इस कमाई का असर क्या होगा?
फ़ॉर्ब्स मैगज़ीन ने नवंबर 2022 में लिखा था कि मिस्टर बीस्ट ने एक साल में 54 मिलियन अमेरिकी डॉलर कमाए हैं।
उसके बाद से मिस्टर बीस्ट के फॉलोवर्स की संख्या बहुत अधिक बढ़ी है. अब अनुमान है कि उनकी सालाना आमदनी
233 मिलियन अमेरिकी डॉलर है।
मिस्टर बीस्ट की लोकप्रियता के कारण कई बड़ी कंपनियां उनके साथ जुड़ती रही हैं. मिस्टर बीस्ट कहते हैं कि वो वीडियो बनाने में करोड़ों ख़र्च करते हैं.
माना जा रहा है कि इस वक्त वे एक बड़े स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के साथ बड़ा क़रार करने वाले हैं.
उन्होंने एक्स पर जो वीडियो डाला है उसे वे सितंबर 2023 में यूट्यूब पर डाल चुके हैं. इस वीडियो में वे अलग-अलग कारों की कीमत के बारे में बात करते हैं।
इस वक्त यूट्यूब पर इस वीडियो के करीब 22 करोड़ लोग देख चुके हैं. उनकी अधिकतर कमाई यूट्यूब पर ऐसे ही वीडियो के ज़रिए आती है।
इनफ़्लूएंसर्स की कमाई पर नज़र रखने वाले प्लेटफॉर्म वीएरिज़्म के अनुमान के अनुसार मिस्टर बीस्ट का एक वीडियो यूट्यूब पर करीब एक मिलियन अमरेकी डॉलर कमाता है।
लेकिन एक्स पर ताज़ा कंटेंट ही कमाई करवा सकता है।
वीएरिज़्म की संस्थापक जेनी त्साई कहते हैं, “ये देखना दिलचस्प है कि भविष्य में एक्स पर कमाई किस दिशा में जाती है।”
डेव विस्कुल नेबुला के मुख्य कार्यकारी हैं। नेबुला दुनिया का एक प्रीमियम स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है।
वे कहते हैं कि फ़िलहाल तो ये भी साफ़ नहीं है कि एक्स पर एक ‘इंप्रेशन’ के क्या मायने हैं.
लेकिन उनका कहना है कि इनफ़्लूएंसर अब एक्स को और गंभीरता से ले सकते हैं.
डेव विस्कुल कहते हैं, “अगर आप यूट्यूब के लिए पहले से ही वीडियो बनाते हैं तो आप उस एक्स पर भी पोस्ट कर सकते हैं. इसमें हर्ज ही क्या है?”
लेकिन वे कहते हैं कि जो लोग इंटरनेट पर लोकप्रिय नहीं हैं उनके लिए मोटी कमाई करना आसान नहीं है.
बीबीसी टेक्नोलॉजी संपादक ज़ोइ क्लीनमेन अपने विश्लेषण में कहते हैं कि इंटरनेट पर अधिकतर क्रिएटर मिस्टर बीस्ट की कमाई के आस-पास भी नहीं आ सकते.
और न ही उन्हें दुनिया भर के मीडिया की तव्वजो मिलेगी।
जैसा कि मिस्टर बीस्ट ख़ुद भी कहा है कि उनकी कमाई का एक्स के यूज़र्स के साइट पर अनुभव से कोई रिश्ता नहीं है.
लेकिन ये आंकड़ा एक्स की सीईओ लिंडा याचारिनो को ज़रूर ख़ुश करेगा। उन्होंने विज्ञापनों की दुनिया में शानदार करियर के बाद पिछले साल एक्स में नौकरी ली थी।
कहा जाता है कि निजी तौर पर उन्हें एक्स की छवि के साथ जूझना पड़ा है. ऐसे में यह देखकर उनका उत्साह बढ़ेगा कि इस प्लेटफ़ॉर्म पर भी विज्ञापन अच्छे से काम कर सकते हैं।
कंपनी के मालिक एलन मस्क ने सोमवार को ऑश्वित्ज़ डेथ कैंप का दौरा किया. वह ऐसे समय इस जगह गए, जब इस पर सबकी निगाहें हैं कि यहूदी विरोधी कॉन्टेंट से एक्स कैसे निपटता है.
यह एक ऐसा विषय है, जिसे लेकर एक्स के कई यूज़र और संभावित विज्ञापन देने वाले चिंतित रहते हैं. यह ऐसा मसला है, जिसे मस्क को गंभीरता से सुलझाना होगा।
ऐसी अटकलें भी हैं कि मिस्टर बीस्ट इन दिनों अपने शो के लिए एक बड़े स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म के साथ बातचीत कर रहे हैं. अगर ऐसा है तो एक्स पर उन्होंने जो प्रयोग किया, उससे वो मोलभाव की और बेहतर स्थिति में आ गए हैं।