प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के विवादास्पद बयानों को कांग्रेस की ‘विभाजनकारी मानसिकता’ करार दिया और सवाल किया कि क्या तमिल संस्कृति व गौरव के लिए द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) अपने सहयोगी से नाता तोड़ेगी?
मोदी ने यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस अपनी जड़ों से कट गई है और वह सत्ता के लिए देश को बांटना चाहती है। उन्होंने आश्चर्य जताया कि देश की सबसे पुरानी पार्टी का इतना ‘पतन’ कैसे हो गया।
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस केंद्र में सत्ता में आई तो वह अनुच्छेद 370 को फिर से लाएगी, सीएए को रद्द करेगी, गरीबों के लिए मुफ्त राशन योजना और मुफ्त इलाज बंद कराएगी और राम मंदिर पर उच्चतम न्यायालय के फैसले को पलटकर उस पर ताला लगाएगी।
उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या वे इससे सहमत हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘देश कांग्रेस की हर विभाजनकारी बात को सुन रहा है और समझ रहा है।’’ उन्होंने कहा कि पार्टी को दंडित किया जाना चाहिए।
सैम पित्रोदा के बयानों की ओर इशारा करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘एक बड़े नेता ने कांग्रेस की विभाजनकारी मानसिकता प्रदर्शित की है। गांधी परिवार के करीबी और शहजादे के सबसे बड़े सलाहकार ने जो कहा, वह बहुत शर्मनाक है।’’
पित्रोदा की विवादास्पद टिप्पणियों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस को लगता है कि पूर्वोत्तर भारत के लोग चीन के लोगों की तरह दिखते हैं। क्या देश इस तरह की चीजों को स्वीकार कर सकता है? कांग्रेस को लगता है कि दक्षिण के लोग अफ्रीकियों की तरह दिखते हैं, क्या वे इसे स्वीकार करेंगे?’’
प्रधानमंत्री ने कर्नाटक और तेलंगाना के मुख्यमंत्रियों क्रमश: सिद्धरमैया और ए रेवंत रेड्डी से पूछा कि क्या वे ‘इस तरह के आरोप’ को स्वीकार करेंगे?
उन्होंने सवाल किया कि तमिल संस्कृति की बात करने वाले द्रमुक अध्यक्ष और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन क्या ऐसे गंभीर आरोपों पर तमिल गौरव और तमिल लोगों के लिए कांग्रेस से संबंध तोड़ेंगे?
उन्होंने पूछा, ‘‘क्या उनमें हिम्मत है?’’
शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे की ओर इशारा करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस को लगता है कि देश के पश्चिमी हिस्से के लोग अरब के लोगों की तरह दिखते हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं पूछना चाहता हूँ… क्या महाराष्ट्र के लोग ऐसी भाषा को स्वीकार करते हैं? क्या उत्तर भारतीय गोरे (लोगों) की तरह दिखते हैं… कांग्रेस पार्टी को क्या हो गया है?’’
राहुल गांधी की ओर इशारा करते हुए मोदी ने कहा कि पित्रोदा ‘शहजादे’ के दार्शनिक और मार्गदर्शक थे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को भारतीयों का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए, भले ही उसके पास बात करने के लिए कोई मुद्दा न हो।
उन्होंने कहा, ‘‘देश कांग्रेस की हर विभाजनकारी बात को सुन रहा है और समझ रहा है।’’
उन्होंने कहा कि इस पार्टी को अब दंडित किया जाना चाहिए।
आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि उसने लोगों के विश्वास को धोखा दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के मंत्री राज्य में ‘माफिया राज’ चला रहे हैं।
मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली सरकार पर हमला तेज करते हुए मोदी ने कहा कि बालू माफिया के कारण ही क्षेत्र में अन्नामय्या बांध टूट गया और 25-30 गांवों को नुकसान पहुंचा और कई लोग मारे गए।
उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे माफिया को सरकार की मदद मिल रही है। मैं माफिया को बता दूं- वाईएसआरसी सरकार के बाहर होने की उलटी गिनती शुरू हो गई है। एनडीए सरकार इस माफिया का इलाज कराएगी।’’
मोदी ने कहा कि आंध्र प्रदेश के लोगों ने वाईएसआरसीपी सरकार को बड़ी आशाओं और सपनों के साथ वोट दिया था, लेकिन भरोसे के साथ धोखा किया गया है।
रायलसीमा क्षेत्र में शुरू की गई विभिन्न बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को गिनाते हुए मोदी ने कहा कि अगले पांच वर्षों में विकास चरम पर होगा और जैसा कि भाजपा ने घोषणा की है, दक्षिण भारत में बुलेट ट्रेन हकीकत बन जाएगी।
