जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट महागठबंधन ने किया क्लीन स्वीप, तीन प्रमुख पदों पर छात्राएं जीतीं

जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट महागठबंधन ने किया क्लीन स्वीप, तीन प्रमुख पदों पर छात्राएं जीतीं

नई दिल्ली। जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट महागठबंधन ने क्लीन स्वीप करते हुए अध्यक्ष, उपाध्य, महासचिव और सचिव के पद जीत लिये हैं। एबीवीपी के उम्मीदवार दूसरे नंबर पर रहे। महत्वपूर्ण यह है कि इस बार सेंट्रल पैनल के तीन पदों पर छात्राओं ने बाजी मारी है जो कि इतिहास है।

जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में इस बार लेफ्ट छात्रदल गठबंधन बना कर मैदान में थे, जिसके तहत आइसा, एसएफआई, डीएसएफ ने महागठबंधन बनाया था। चुनाव में लेफ्ट महागठंधन ने आइसा की अदिति मिश्रा को अध्यक्ष पद से मैदान में उतारा था। तो वहीं एसएफआई की गोपिका उपाध्यक्ष, डीएसएफ से सुनील महासचिव और आइसा से दानिश अली को संयुक्त सचिव पद से मैदान में उतारा था। इन तीनों ने ही सेंट्रल पैनल पर जीत दर्ज की है। इसके साथ ही जेएनयू छात्रसंघ पर महिलाओं का कब्जा हो गया है।

सेंट्रल पैनल में 6 छात्रा उम्मीदवार मैदान में थीं

जेएनयू छात्रसंघ चुनाव कई मायनों में इस बार छात्रा केंद्रित रहा। असल में इस बार जेएनयू छात्रसंघ के 4 सेंट्रल पैनलों के पदों के लिए 6 छात्राएं मैदान में थीं। अध्यक्ष पद पर लेफ्ट महागठबंधन की अदिति के साथ ही प्रोग्रेसिव स्टूडेंट एसोसिएशन की विजय लक्ष्मी शिंदे मैदान में थीं।

इसी तरह उपाध्यक्ष पद पर लेफ्ट महागठबंधन की गोपिका के साथ ही एबीवीपी से तान्या मैदान में थीं। इस तरह सचिव पद पर के लिए एनएसयूआई से प्रीति मैदान में थी। वही संयुक्त सचिव पद पर लेफ्ट महागठबंधन से दानिश अली मैदान में थीं। इस तरह सेंट्रल पैनल के 4 पदों के लिए 6 छात्राएं मैदान में थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *