यूपीएस पर सरकार का अब सुझाव मांगना चूहे को मारकर गोबर सुंघाने जैसाः एआईएनपीएसईएफ

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने केंद्र सरकार के रवैये पर नाराजगी जताते हुए सोशल मीडिया पर  लिखी पोस्ट

नेशनल मिशन फॉर ओल्ड पेंश स्कीम भारत (#AINPSEF) ने केंद्र सरकार द्वारा यूनिफाइड पेंशन स्कीम के लिए सुझाव मांगने पर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए निऱाशा व्यक्त की है।

नेशनल मिशन फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत सिंह पटेल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट डालकर यूपीएस पर गहरी नाराजगी जताई । उन्होंने ट्वीटर पर लिखा- यूनिफाइड पेंशन स्कीम (#UPS) पर सरकार द्वारा अब सुझाव मांगना वैसा ही है जैसे “चूहे को मारकर गोबर सुंघाना”। इस मुद्दे पर #नेशनल मिशन फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम भारत (#AINPSEF) ने पहले ही 27 अगस्त को सभी सुझाव दे रखे हैं जिन्हें सरकार द्वारा रिकॉर्ड किया जा चुका था। फिर भी उन बातों पर अमल नहीं किया गया। सरकार चाहे जितनी बार नाम बदल बदल कर स्कीम बना ले, बिना कर्मचारी अंशदान की ब्याज सहित वापसी और स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की तिथि से पेंशन के बिना, कभी भी विरोध बंद नहीं होंगे।।