कांग्रेस ने पीएमओ के ‘सबसे ताकतवर व्यक्ति’ हिरेन जोशी के कारोबारी संबंधों पर ‘बड़ा सवाल’ उठाया

कांग्रेस ने पीएमओ के ‘सबसे ताकतवर व्यक्ति’ हिरेन जोशी के कारोबारी संबंधों पर ‘बड़ा सवाल’ उठाया

 नई दिल्ली: कांग्रेस ने बुधवार को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के वरिष्ठ अधिकारी हिरेन जोशी को निशाने पर लेते हुए सरकार से उनके “बिजनेस पार्टनर, विदेशी संपर्क” और इनका भारत के राष्ट्रीय हितों पर संभावित असर को लेकर पूरी पारदर्शिता की मांग की.

द प्रिंट ने कांग्रेस के मीडिया और पब्लिसिटी विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा की एक प्रेस कान्फ्रेंस प्रकाशित की है। सौरव राय वर्मन ने

अपनी रिपोर्ट में बताया है कि प्रेस कान्फ्रेंस में पवन खेड़ा ने कहा कि हिरेन जोशी के कारोबारी संबंधों के  मामले में सरकार का स्पष्ट जवाब देना जरूरी है, क्योंकि अब प्रधानमंत्री कार्यालय पर “बहुत बड़ा सवाल” खड़ा हो गया है.

रिपोर्ट में पवन खेड़ा को उद्धृत किया गया है, “सरकार को इसका सच बताना होगा. हिरेन जोशी कोई छोटा नाम नहीं है. वह प्रधानमंत्री कार्यालय में सबसे शक्तिशाली व्यक्ति हैं, जिन्होंने इस देश में लोकतंत्र का गला दबाने और आपको (मीडिया) चुप कराने में बड़ी भूमिका निभाई.” खेड़ा हाल में “जोशी को लेकर हुई चर्चाओं” पर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे.

जोशी पीएमओ में ओएसडी (कम्युनिकेशंस एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) के तौर पर काम करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लंबे समय से सहयोगी रहे जोशी पर सितंबर 2022 में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि वे मीडिया पर दबाव डालते हैं कि वह आम आदमी पार्टी की खबरें न दिखाए.

दिप्रिंट के मुताबिक उशने पीएमओ वेबसाइट पर उपलब्ध उनके नंबर पर कॉल कर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कॉल का जवाब नहीं मिला.

बुधवार को खेड़ा ने दावा किया कि जोशी के एक करीबी सहयोगी “जिन्हें सात महीने पहले लॉ कमीशन में लाया गया था, उन्हें जल्दबाजी में हटा दिया गया है और उनका सरकारी बंगला भी खाली करा दिया गया है.”

खेड़ा ने कहा, “देश को जानने का अधिकार है कि उनके बिजनेस पार्टनर कौन हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय में बैठकर हिरेन जोशी कौन सा बिजनेस कर रहे थे, यह भी देश को पता चलना चाहिए. कौन सा बेटिंग ऐप, क्या था, जिसमें उनकी हिस्सेदारी है? सोशल मीडिया पर चर्चाएं चल रही हैं. और अगर सरकार जल्द स्पष्टीकरण नहीं देती तो ये बातें चलती रहेंगी, चाहे वे कितने भी ऐप बंद कर दें.”

खेड़ा ने आगे आरोप लगाया कि उन्हें जानकारी मिली है कि जोशी के कई बिजनेस इंटरेस्ट हैं. “उनके विदेशी संपर्क क्या हैं? विदेश यात्राओं के दौरान वे किससे मिले? क्या हिरेन जोशी ने अमेरिका या कहीं और अपने संपर्कों के जरिए भारत के राष्ट्रीय हित से समझौता किया? ये सब बातें सामने आएंगी. लोकतंत्र को इतनी आसानी से नहीं मारा जा सकता. अब प्रधानमंत्री कार्यालय पर बहुत बड़ा सवाल खड़ा हो गया है.”

खेड़ा ने कहा कि चूंकि जोशी PMO में तैनात हैं, जो एक सार्वजनिक पद है, इसलिए उनके बिजनेस इंटरेस्ट ही नहीं, बल्कि व्यक्तिगत संपर्कों पर भी स्पष्टता होनी चाहिए.

खेड़ा ने कहा कि देश को यह जानने का अधिकार है कि वे किस तरह के रिश्ते बनाए रखते हैं, किसके साथ बनाए रखते हैं और “इन संबंधों से देश को क्या नुकसान हुआ होगा.” द प्रिंट से साभार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *