मुख्यमंत्री सैनी ने कहा, कौशल को आधुनिक तकनीक से जोड़ जॉब क्रिएटर बनें युवा

मुख्यमंत्री सैनी ने कहा, कौशल को आधुनिक तकनीक से जोड़ जॉब क्रिएटर बनें युवा

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने स्थानीय कौशल को आधुनिक तकनीक से जोड़ते हुए जॉब सीकर नहीं बल्कि जॉब क्रिएटर बनें। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार युवाओं की उद्यमशीलता को प्रोत्साहन देने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है तथा मुद्रा योजना, स्टैंड-अप इंडिया एवं एमएसएमई क्षेत्र के लिए विशेष सब्सिडी जैसी योजनाओं के माध्यम से उन्हें सहयोग प्रदान कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं द्वारा स्वदेशी तकनीक के विकास से न केवल नए उद्यमों को बढ़ावा मिलेगा बल्कि भारत को विश्व गुरु बनाने के लक्ष्य की दिशा में भी सशक्त योगदान सुनिश्चित होगा। मुख्यमंत्री सोमवार को पंचकूला में आयोजित स्वदेशी महोत्सव-2025 का उद्घाटन करने उपरांत वहां मौजूद लोगों को संबोधित कर रहे थे।

नायब सैनी ने कहा कि वर्तमान स्टार्टअप युग में स्वदेशी की अवधारणा केवल पारंपरिक उत्पादों तक सीमित नहीं है, बल्कि तकनीक, सॉफ्टवेयर, रक्षा उपकरण एवं सेमीकंडक्टर जैसे आधुनिक क्षेत्रों में भी स्वदेशी को बढ़ावा दिया जा रहा है। हरियाणा में वर्तमान में 12 लाख से अधिक पंजीकृत एमएसएमई कार्यरत हैं, जो लगभग 65 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार लोकल मैन्युफैक्चरिंग को वैश्विक मानकों के अनुरूप विकसित करने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। इसके अंतर्गत ‘पद्मा’ योजना प्रारंभ की गई है, जिसके तहत हर ब्लॉक के विशिष्ट उत्पाद को पहचान दी जा रही है। अंबाला के वैज्ञानिक उपकरण, पानीपत के हैंडलूम तथा रेवाड़ी की पीतल कला को राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रांड इंडिया के रूप में स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है।

इस अवसर पर राज्य सभा सांसद रेखा शर्मा, कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा, पूर्व स्पीकर विधानसभा ज्ञान चंद गुप्ता, मेयर कुलभूषण गोयल, स्वदेशी जागरण मंच के सह-संगठक श्री सतीश कुमार, जिला अध्यक्ष अजय मित्तल, बंतो कटारिया, ओम प्रकाश देवीनगर, कृष्ण लाम्बा, राजेश गोयल, गुरिंदर भट्टी, पुनीत खन्ना सहित स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ता और अन्य गणमान्य भी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *