केंद्र ने दिव्यांग कल्याण योजना के तहत प्रस्ताव सौंपने के लिए नये पोर्टल की शुरुआत की
नयी दिल्ली। केंद्र ने आवेदन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित बनाने के खातिर दीनदयाल दिव्यांगजन पुनर्वास योजना (डीडीआरएस) और जिला दिव्यांगता पुनर्वास केंद्र (डीडीआरसी) योजना के तहत प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए एक नये ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की है।
दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग (डीईपीडब्ल्यूडी) की ओर से सात जुलाई को जारी एक आधिकारिक पत्र के अनुसार, ई-अनुदान पोर्टल को अब डीडीआरएस और डीडीआरसी से संबंधित प्रस्तावों के लिए बंद कर दिया गया है।
विभाग के अनुसार इसके स्थान पर, ई-अनुदान पोर्टल का एक नया विशेष संस्करण शुरू किया गया है।
भारत सरकार के अवर सचिव राम चरण मीणा ने सभी राज्य और जिला प्राधिकरणों एवं परियोजना कार्यान्वयन एजेंसियों (पीआईए) को संबोधित पत्र में कहा, ‘‘पुराने पोर्टल से सभी डाटा को नए पोर्टल पर सफलतापूर्वक स्थानांतरित कर दिया गया है, जिससे मौजूदा रिकॉर्ड की निर्बाध निरंतरता और पहुंच सुनिश्चित हो गई है।’’
प्राधिकारियों और एजेंसियों को निर्देश दिया गया है कि वे नये आवेदनों के लिए तथा डीडीआरएस और डीडीआरसी योजनाओं के अंतर्गत पुराने आवेदनों तक पहुंच बनाने के लिए नये पोर्टल का इस्तेमाल करें