- प्रदेश में लगभग 9 लाख मरीजों के इलाज के लिए 1130 करोड़ रुपये से अधिक के क्लेम दिए जा चुके
- अब तक बने 1 करोड़ 3 लाख से अधिक आयुष्मान-चिरायु कार्ड
चंडीगढ़। हरियाणा में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना का लाभ अंत्योदय परिवारों तक पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा शुरू की गई चिरायु हरियाणा योजना के माध्यम से आज प्रदेश की आधी आबादी को सरकारी व निजी अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है। अब तक कुल 1 करोड़ 3 लाख से अधिक आयुष्मान-चिरायु कार्ड बनाये जा चुके हैं, इसमें 74,33,548 चिरायु कार्ड तथा 28 लाख 89 हजार आयुष्मान कार्ड शामिल हैं। आयुष्मान-चिरायु हरियाणा योजना के तहत प्रदेश में लगभग 9 लाख मरीजों के इलाज के लिए 1130 करोड़ रुपये से अधिक के क्लेम दिए जा चुके हैं।
आयुष्मान भारत योजना में 1.20 लाख रुपये सालाना आय वाले परिवारों को ही शामिल किया गया था, जिनका नाम एसईसीसी-2011 के डाटा में था, इससे प्रदेश के लगभग 9.36 लाख परिवारों को लाभ मिला। लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के अधिक से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ देने के उद्देश्य से इस योजना का दायरा बढ़ाकर चिरायु हरियाणा योजना शुरू की और सालाना आय की सीमा को 1.20 लाख रुपये से बढ़ाकर 1.80 लाख रुपये किया। इससे प्रदेश के लगभग 28 लाख से अधिक परिवार लाभान्वित हुए।
इससे एक कदम और आगे बढ़ते हुए मुख्यमंत्री ने अब 1.80 लाख रुपये से 3 लाख रुपये तक आय वाले परिवारों को भी इस योजना में लाकर चिरायु हरियाणा योजना के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया है, ताकि पैसे के अभाव में कोई गरीब परिवार गंभीर बीमारियों के इलाज से वंचित न रहे सकें। ऐसे परिवार मात्र 1500 रुपए का वार्षिक प्रीमियम देकर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। राज्य में 1.80 लाख रुपये से 3 लाख रुपये तक आय वाले लगभग 8 लाख परिवार हैं, जो अब इस योजना के दायरे में आते हैं। इस प्रकार, आयुष्मान भारत और चिरायु हरियाणा योजना में लाभ लेने वाले परिवारों की संख्या लगभग 38 लाख हो जाएगी।