पंचकूला में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद में पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष

  • ज्ञानचंद गुप्ता ने वृद्धावस्था सम्मान भत्ता और अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभार्थियों को वितरित किए पेंशन सर्टिफिकेट

पंचकूला। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना को परिवार पहचान पत्र के साथ जोड़ा गया है। परिवार पहचान पत्र के अनुसार व्यक्ति की आयु 60 वर्ष होते ही ऑटोमोड में लाभार्थी की पेंशन स्वत: ही बन जाती है और उसे कार्यालय में जाने की आवश्यकता नही पड़ती।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के तहत मिलने वाली राशि को जनवरी 2024 से 2750 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 3000 रुपये कर दिया है।

ज्ञानचंद गुप्ता मंगलवार को पंचकूला के गांव फतेहपुर के सामुदायिक केंद्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद के तहत आयोजित कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल और नगर निगम आयुक्त सचिन गुप्ता भी मौजूद रहे।
गुप्ता ने कहा कि वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के साथ-साथ अन्य सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजनाओं के तहत मिलने वाली राशि को भी बढ़ाकर 3000 रुपये प्रतिमाह किया गया है।