‘जनकवि मुकुट बिहारी सरोज सम्मान – 2025’ कवयित्री, संपादक आरती को देने की घोषणा
जनकवि मुकुट बिहारी सरोज सम्मान 2025 से इस बार समकाल की अत्यंत महत्वपूर्ण कवयित्री,लेखक व ‘समय के साखी’ पत्रिका की संपादक आरती को सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी जनकवि मुकुट बिहारी सरोज न्यास के अध्यक्ष महेश कटारे सुगम व सचिव मान्यता सरोज ने दी है। आरती को यह सम्मान सरोज जी के जन्मदिन 26 जुलाई को ग्वालियर में एक भव्य समारोह में दिया जायेगा।
कविताओं में स्त्री जीवन के विविध रंगों को समेटने वाली हिंदी की लोकप्रिय कवयित्री आरती की रचनाधर्मिता में हर काल की स्त्री को देखा जा सकता है। ‘मायालोक से बाहर’, ‘रचना समय’ व ‘मूक बिंबों से बाहर’ उनके बहुचर्चित कविता संग्रह हैं। वे 2008 से चर्चित पत्रिका ‘समय के साखी’ का संपादन कर रही हैं जिसके केदारनाथ अग्रवाल, नागार्जुन, फिदेल कास्त्रो सहित कई विशेषांक खूब चर्चित रहे हैं।
पिछले 22 साल से सतत दिया जानेवाला अति प्रतिष्ठित जनकवि मुकुट बिहारी सरोज सम्मान’ अब तक नरेश सक्सेना, निदा फाज़ली, राजेश जोशी, निर्मला पुतुल, कात्यायनी, अदम गोंडवी, विष्णु नागर, कविता कर्मकार, यश मालवीय जैसे नामचीन रचनाकारों को दिया जा चुका है।