कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का आरोप- एजेंसियों का दुरुपयोग करके लोकतंत्र पर कब्जा कर रही है सरकार
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करके लोकतंत्र पर कब्जा कर रही है।
उन्होंने दावा किया कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई), प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग जैसी जांच एजेंसियों की छापेमारी के बाद कम से कम 30 कंपनियों ने भाजपा को भारी रकम चंदे के रूप में दी है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि एक निरंकुश मोदी सरकार जबरन वसूली और वित्तीय आतंकवाद के माध्यम से लोकतंत्र पर कब्जा कर रही है।
खड़गे ने दावा किया कि भाजपा ने सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग के छापे की बदौलत कम से कम 30 कंपनियों से 335 करोड़ रुपये का चंदा प्राप्त किया।
इसमें यह भी कहा गया है कि इनमें से 23 कंपनियों ने 2014 से छापे के वर्ष के बीच भाजपा को कोई चंदा नहीं दिया था।खड़गे ने यह दावा भी किया कि खबरों से यह भी पता चलता है कि इनमें से कुछ कंपनियों ने छापेमारी के बाद के कुछ महीनों में भाजपा को भारी रकम दी।
उन्होंने कहा कि एक तरफ मोदी सरकार कांग्रेस पार्टी को मेहनत की कमाई से मिले चंदे को चुराना चाहती है और दूसरी तरफ चुनावी चंदे का बड़ा हिस्सा हड़पने के लिए ईडी, सीबीआई, आयकर विभाग के माध्यम से कॉरपोरेट कंपनियों को धमकाती है!
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने खबर का हवाला देते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘चुनावी ट्रस्ट और चंदा देने की पुरानी व्यवस्था की वजह से कुछ हद तक राजनीतिक चंदे में पारदर्शिता होती है।
इससे यह सामने आ जाता है कि कौन, किस राजनीतिक दल को, कितना चंदा देता है। ऐसा होने की वजह से इस तरह का अध्ययन संभव हो पाता है।
उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी जी के पसंदीदा प्रोजेक्ट चुनावी बॉन्ड ने सारी पारदर्शिता ख़त्म कर दी है।जयराम रमेश ने कटाक्ष किया कि प्रधानमंत्री का 2014 का चुनावी वादा अधूरा था। असल में यह ‘‘न खाऊंगा, न खाने दूंगा, पर ज़बरदस्ती चंदा जमा कराऊंगा’’ है।