जेल से बाहर आने के बाद केजरीवाल ने प्रत्याशी के लिए किया पहला रोड शो

  • केजरीवाल  ने कहा, चार जून को केंद्र में भाजपा की सरकार नहीं बन पाएगी

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल से बाहर आने के एक दिन बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ दक्षिणी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में पहला रोड शो किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) केंद्र में चार जून को सरकार नहीं बना पाएगी। यदि ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आता है, तो देश की दिशा और नियति दोनों बदल जाएगी।

खुली छत वाले एक वाहन पर सवार केजरीवाल और मान ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। केजरीवाल ने रोड शो समाप्त होने के बाद कहा कि मैं जेल से रिहा होने के बाद सीधे आपके पास आया हूं। मुझे दिल्ली वालों की बहुत याद आती थी। मैं उन करोड़ों लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने प्रार्थना की और मेरे लिए आशीर्वाद भेजा।

इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि केजरीवाल ने देश में राजनीति की दिशा बदल दी है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में केजरीवाल तय करेंगे कि देश की राजनीति किस ओर जा रही है।

केजरीवाल ने देर शाम पूर्वी दिल्ली से आप के उम्मीदवार कुलदीप कुमार के समर्थन में अपने दूसरे रोड शो में आरोप लगाया कि भाजपा संविधान को बदलना और आरक्षण खत्म करना चाहती है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने महिलाओं को भी आश्वासन दिया कि वह इस साल दिल्ली के बजट में घोषित उनके लिए 1,000 रुपये मासिक मानदेय योजना की शुरुआत करेंगे।

केजरीवाल ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा अपनी 10 साल की उपलब्धियों के बारे में बताने के बजाय ‘मंगलसूत्र’ के बारे में बात कर रही है। उन्होंने कहा कि जेल में रहने के दौरान मैं अपने मंत्रियों से लोगों के कल्याण के बारे में पूछा करता था। जेल में रहने के दौरान मैं सोचता था कि मेरी गलती क्या है जो मुझे गिरफ्तार किया गया। मेरी गलती यह थी कि मैंने लोगों को अच्छे स्कूल और अस्पताल उपलब्ध कराये। मैंने लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करायीं। उन्होंने जेल में 15 दिन के लिए मेरा इंसुलिन बंद कर दिया।

केजरीवाल ने कहा, ‘‘यह एक ऐतिहासिक क्षण है। इतिहास करवट ले रहा है। यदि ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनी तो देश की दिशा और किस्मत बदल जायेगी।’’

उन्होंने कहा कि मैं अपनी पूरी ताकत से तानाशाही के खिलाफ लड़ रहा हूं। मुझे आपके समर्थन की जरूरत है। देश ने कभी किसी तानाशाह को स्वीकार नहीं किया और जनता ने उन्हें हटा दिया। मैं तानाशाही से लड़ने के लिए आपका समर्थन मांगने आया हूं।

उन्होंने दावा किया कि चार जून को फिर से मोदी सरकार नहीं बनेगी। उन्होंने यह भी दावा किया, ‘‘वे (भाजपा) हर जगह सीट हार रहे हैं, चाहे वह कर्नाटक हो, हरियाणा हो। पंजाब में, वे कुछ भी नहीं जीतेंगे और यहां तक कि दिल्ली में भी सभी सात सीट पर ‘इंडिया’ गठबंधन जीत दर्ज करेगा।’’

केजरीवाल ने कहा कि यदि ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आया तो दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा प्रदान किया जायेगा।

तिहाड़ जेल में बंद अपने पूर्व मंत्रियों मनीष सिसोदिया और सत्येन्द्र जैन को याद करते हुए उन्होंने दावा किया कि उन्होंने स्कूलों और अस्पतालों का कायाकल्प किया। उन्होंने कहा, ‘‘सिसोदिया ने दिल्ली के स्कूलों की सूरत बदल दी। उन्हें केंद्रीय शिक्षा मंत्री बनाया जाना चाहिए।’’