बिहार में मंत्री पद का बंटवारा
20 साल में पहली बार ‘सुशासन बाबू’ को होम मिनिस्ट्री छोड़नी पड़ी!
बिहार कैबिनेट में किसे क्या ज़िम्मेदारी मिली?
‘बीस साल’ बाद बिहार की होम मिनिस्ट्री मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथ से निकल गई है। बीच में कुछ महीनों को छोड़कर, नीतीश 2005 से लगातार बिहार के मुख्यमंत्री रहे हैं। लेकिन, जेडीयू के दिग्गज नेता चाहे किसी भी गठबंधन में हों, होम मिनिस्ट्री हमेशा उनके ही हाथ में रही है। शुक्रवार शाम को बिहार कैबिनेट में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया।
नीतीश की जगह इस बार डिप्टी चीफ मिनिस्टर और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी को बिहार के होम मिनिस्ट्री की जिम्मेदारी मिली है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास भी कई पोर्टफोलियो होंगे। वे जनरल एडमिनिस्ट्रेशन, कैबिनेट सेक्रेटेरिएट और सर्विलांस पोर्टफोलियो संभालेंगे। इसके अलावा, अगर कोई ऐसा पोर्टफोलियो है जिसमें कोई मंत्री नहीं है, तो उसकी जिम्मेदारी भी नीतीश संभालेंगे। नीतीश, आरडेडी के समय के ‘जंगल राज’ को हटाने और बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति को स्थिर करने का क्रेडिट लेते हैं। यह ‘सुशासन बाबू’ वाली इमेज दो दशक बाद भी नीतीश के लिए वोट जीतने का एक तरीका है। लेकिन कागजों पर कैबिनेट के अहम सदस्य होने के बावजूद, नीतीश के पास अब होम पोर्टफोलियो नहीं होगा।
पहले कई न्यूज़ एजेंसियों ने बताया था कि बिहार में सत्ताधारी एनडीए में सबसे बड़ी पार्टनर (जीती हुई सीटों के हिसाब से) बीजेपी होम पोर्टफोलियो अपने पास रखना चाहती है। यह भी सुनने में आया था कि वे इस पोर्टफोलियो के लिए नीतीश की पार्टी जेडीयू से बातचीत कर रहे हैं। आखिर में, बीजेपी ने बिहार में होम पोर्टफोलियो अपने पास रखा। बिहार के एक और डिप्टी चीफ मिनिस्टर, BJP के विजय कुमार सिन्हा को रेवेन्यू और लैंड रिफॉर्म्स, माइंस और जियोलॉजी का चार्ज दिया गया है। BJP के मंगल पांडे डुअल पोर्टफोलियो संभालेंगे। हेल्थ के साथ-साथ उन्हें लॉ का भी चार्ज दिया गया है। पहले RJD लीडर, अब BJP MLA रामकृपाल यादव को एग्रीकल्चर मिनिस्टर बनाया जा रहा है। एक और BJP MLA दिलीप जायसवाल को कॉमर्स का चार्ज मिल रहा है।
कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली शूटर और जमुई सीट से BJP MLA श्रेयसी सिंह ने गुरुवार को मंत्री पद की शपथ ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह की बेटी श्रेयसी को बिहार में स्पोर्ट्स और IT डिपार्टमेंट का चार्ज मिला है। NDA की सहयोगी RLM के उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश को पंचायती राज डिपार्टमेंट दिया गया है। एक और सहयोगी HUM (S) के जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन को माइनर वाटर रिसोर्स डिपार्टमेंट का चार्ज दिया गया है।
