मूर पुरस्कार 2025 की संक्षिप्त सूची में भारतीय लेखिका नेहा दीक्षित शामिल

मूर पुरस्कार 2025 की संक्षिप्त सूची में भारतीय लेखिका नेहा दीक्षित शामिल

 

लंदन। भारतीय लेखिका नेहा दीक्षित का नाम लंदन में ‘2025 मूर पुरस्कार’ के लिए संक्षिप्त सूची में शामिल किया गया।

इस पुरस्कार के तहत मानवाधिकार लेखन के लिए नेहा के नाम का चयन हुआ जबकि तीन अन्य अंतरराष्ट्रीय लेखकों के नाम भी इस सूची में शामिल हैं।

दीक्षित की ‘द मेनी लाइव्स ऑफ सैयदा एक्स’ को भारत में महिलाओं के जीवन को परिभाषित करने वाले “आपस में जुड़ी अन्यायपूर्ण परिस्थितियों” के चित्रण के लिए चुना गया है। यह रचना दिखाती है कि “संरचनात्मक सत्ता के दबावों के बीच भी पहचान और संघर्षशीलता कैसे कायम रहती है।” इस एक हजार पाउंड के पुरस्कार विजेता का नाम सात जनवरी 2026 को घोषित किया जाएगा।

पुरस्कार शुरू करने वाली संस्थान के संस्थापक क्रिस्टोफर जी मूर ने कहा, ‘‘ऐसे समय में जब मानव अधिकारों का व्यवस्थित रूप से उल्लंघन किया गया है और व्यक्तियों की पीड़ा को अक्सर आंकड़ों तक सीमित कर दिया गया है, हमें याद दिलाया जाता है कि अन्याय को मानवीय रूप देने में साहित्य महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।’’

बारबरा डेमिक द्वारा लिखित ‘डॉटर्स ऑफ द बैम्बू ग्रोव’ – ‘चाइनाज स्टोलन चिल्ड्रन एंड ए स्टोरी ऑफ सेपरेटेड ट्विन्स’, विक्टोरिया अमेलिना द्वारा लिखित ‘लुकिंग एट वीमेन लुकिंग एट वॉर’ – ‘ए वॉर एंड जस्टिस डायरी’ और स्टीव क्रॉशॉ द्वारा लिखित ‘प्रोसिक्यूटिंग द पावरफुल’ – ‘वॉर क्राइम्स एंड द बैटल फॉर जस्टिस’ भी इस वर्ष के पुरस्कार के लिए संक्षिप्त सूची में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *