प्रलेस और जलेस ने भारतेंदु हरिश्चंद्र पुरस्कार से सम्मानित मीना नवीन का किया अभिनंदन

प्रलेस और जलेस ने भारतेंदु हरिश्चंद्र पुरस्कार से सम्मानित मीना नवीन का किया अभिनंदन

  1. पंजाबी उपन्यास भुरदियां कंदां के हिंदी अनुवाद जर्जर दीवारें के लिए मिला मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी ने दिया पुरस्कार

  2. प्रगतिशील लेखक संघ का प्रादेशिक सम्मेलन 7 सितम्बर को कुरुक्षेत्र में

अंबाला शहर । भोपाल में मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी एवं संस्कृति परिषद द्वारा आयोजित राष्ट्रीय अलंकरण समारोह में पंजाबी उपन्यास भुरदियां कंदां के हिंदी अनुवाद जर्जर दीवारें के लिए अखिल भारतीय भारतेंदु हरिश्चंद्र पुरस्कार से सम्मानित अंबाला की प्रख्यात साहित्यकार मीना नवीन के अभिनंदन हेतु आज यहां एक गरिमामय कार्यक्रम आयोजित हुआ। प्रलेस और जनवादी लेखक संघ ने संयुक्त रूप से मीना नवीन को अंगवस्त्र और प्रशस्ति-पत्र भेंटकर सम्मानित किया तथा उनके साहित्यिक अवदान की मुक्तकंठ सराहना की।

वरिष्ठ कवि एवं चिंतक डॉ. रतन सिंह ढिल्लों ने कहा कि आज के युग में एक युवा महिला लेखिका द्वारा सामाजिक चेतना से संपन्न लेखन समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने उनके परिवार के सहयोग को भी रेखांकित किया। प्रलेस अंबाला इकाई के अध्यक्ष तनवीर जाफ़री ने कहा कि मीना नवीन का सम्मान अंबाला की साहित्यिक धरा का गौरव है, उनका लेखन सामाजिक बंधनों को तोड़कर नई रोशनी देता है। जनवादी लेखक संघ के प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ कवि जयपाल ने कहा कि यह उपलब्धि साहित्य की उस शक्ति का प्रमाण है जो जनता की पीड़ा, बेचैनी और संघर्ष को शब्द देती है।

जनवादी लेखक सभा अंबाला इकाई की अध्यक्ष अनुपमा शर्मा ने कहा कि स्त्री की संवेदनाओं और शक्ति को जिस गरिमा से मीना नवीन ने अभिव्यक्ति दी है, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायी है। इस अवसर पर प्रलेस अंबाला के जिला सचिव प्रो. गुरदेव सिंह, संयुक्त सचिव एस.पी. भाटिया सहित अन्य वक्ताओं ने भी विचार रखे और कहा कि जर्जर दीवारें का विमोचन अंबाला में होना एक गौरवपूर्ण क्षण था।

कार्यक्रम के दौरान यह भी घोषणा की गई कि प्रगतिशील लेखक संघ का प्रादेशिक सम्मेलन 7 सितम्बर को कुरुक्षेत्र में आयोजित होगा, जिसमें प्रदेशभर के साहित्यकार, कवि और चिंतक समकालीन साहित्यिक एवं सांस्कृतिक परिदृश्य पर विस्तार से मंथन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *