अमेरिकी विमान 112 भारतीय निर्वासितों के साथ अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरा

सूत्र का दावा, शनिवार को अमेरिका से आए महिलाओं और बच्चों को बेड़ियां नहीं पहनाई गई थीं

अमृतसर/चंडीगढ़। अवैध रूप से अमेरिका पहुंचे 112 भारतीयों के तीसरे जत्थे को भी अमेरिकी विमान द्वारा अमृतसर भेज दिया गया। रविवार रात 10 बजकर 03 मिनट पर  अमेरिका का  एक सैन्य विमान अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरा। डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा अवैध प्रवासियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के तहत निर्वासित लोगों को लाने वाली तीसरी उड़ान है।

इस बीच शनिवार रात को अमृतसर पहुंचे प्रवासी भारतीयों में से कुछ व्यक्तियों ने दावा किया था कि उनको हथकड़ी और बेड़ियों में जकड़कर लाया गया। इस पर भारत सरकार के सूत्र ने कहा है कि अमेरिका से लौटे बच्चों और महिलाओं को बेड़ियों में नहीं जकड़ा गया था। इससे उस व्यक्ति का आरोप सही था कि उसे बेड़ियों में जकड़ कर लाया गया।

सरकारी सूत्र ने बताया कि 112 निर्वासितों में से 44 हरियाणा से, 33 गुजरात से, 31 पंजाब से, दो उत्तर प्रदेश से और एक-एक उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश से हैं।

सूत्रों ने बताया कि निर्वासित लोगों के नए जत्थे में 19 महिलाएं और दो शिशु समेत 14 नाबालिग शामिल हैं।

विमान के हवाई अड्डे पर उतरते समय कुछ लोगों के परिवार के सदस्य वहां मौजूद थे।

निर्वासित लोगों का यह तीसरा जत्था महज एक अन्य अमेरिकी सैन्य विमान के 24 घंटे के भीतर अमृतसर में उतरने के बाद पहुंचा है।

सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद निर्वासित लोगों को घर जाने की अनुमति दी जाएगी, जिसमें आव्रजन, सत्यापन और पृष्ठभूमि जांच शामिल है।

निर्वासित लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए व्यवस्था की गई है।

पंजाब के लोगों को राज्य सरकार द्वारा व्यवस्थित वाहनों में ले जाया जाएगा, वहीं हरियाणा सरकार ने भी निर्वासित लोगों को उनके मूल स्थानों तक पहुंचाने के लिए दो बसें भेजी हैं।

पांच फरवरी को 104 अवैध भारतीय प्रवासियों के पहले जत्थे को लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान अमृतसर में उतरा था, जिसमें 33-33 लोग हरियाणा और गुजरात से थे जबकि 30 पंजाब से थे।

शनिवार शाम को दूसरा विमान अमेरिका से 116 निर्वासितों को लेकर आया था।