केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह से मिला एआईएनपीएसईएफ का प्रतिनिधिमंडल

इनकम टैक्स की सीमा बढ़ाने और आठवें वेतन आयोग की घोषणा के लिए जताया आभार

नई दिल्ली। केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय के राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह जी से संसद भवन स्थित उनके कार्यालय में मंगलवार को मिलकर भारत के लाखों कर्मचारियों के लिए 8वें पे कमीशन के गठन और बजट में 12 लाख तक वेतन पाने वाले सरकारी कर्मचारियों के लिए इनकम टैक्स हटाने के फैसले के लिए आभार व्यक्त किया।

अपने ट्वीटर पर एआईएनपीएसईएफ के अध्यक्ष मंजीत सिंह पटेल ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल में उनके साथ उत्तर प्रदेश मिनिस्टीरियल फेडरेशन से जेपी पाण्डेय जी, नर्सेज फेडरेशन से सुधीर रूप जी, प्राथमिक शिक्षक एसोशिएशन से अंकुर त्रिपाठी विमुक्त भी शामिल थे।

पटेल ने बताया कि मीटिंग में मंत्री जी ने कहा है इस बार देशभर के केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को समय से सरकार द्वारा 8वें पे कमीशन का लाभ देने की तैयारी है और कर्मियों की कार्यकुशलता और कल्याण में वृद्धि करने के लिए और भी बेहतर कदम सरकार उठाएगी।